• Uncategorized
  • एमआईसी सदस्य नेहा साहू के अथक प्रयासों से साफ सुथरा दिखाई देने लगा कुरूद मुक्तिधाम…

एमआईसी सदस्य नेहा साहू के अथक प्रयासों से साफ सुथरा दिखाई देने लगा कुरूद मुक्तिधाम…

एमआईसी सदस्य नेहा साहू के अथक प्रयासों से साफ सुथरा दिखाई देने लगा कुरूद मुक्तिधाम…

भिलाई – नगर पालिक निगम भिलाई वार्ड 21 की पार्षद व एमआईसी मेंबर नेहा साहू जो कि कुरूद मुक्तिधाम पूर्व में वार्ड 16 कुरूद का हिस्सा था एवम वर्तमान में वार्ड 21 कैलाश नगर कुरूद का हिस्सा है, लगातार पार्षद के प्रयासों से इस जगह को नगर निगम के प्रयास से साफ एवं व्यवस्थित बनाया गया । वार्ड पार्षद नेहा साहू ने बताया कि विगत 3 वर्षों से कचरा डाला जाता था दीवारों के आसपास, स्थानीय लोगों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता गंदगी से, जिसके लिए वार्ड पार्षद एवम एम आई सी सदस्य श्रीमति नेहा साहू द्वारा लगातार 2 महीने से सफाई करवा कर वहां की स्थिति को ठीक करने का प्रयास किया जा रहा था, निगम प्रशासन द्वारा महापौर नीरज पाल के निर्देशानुसार व वार्ड पार्षद नेहा साहू के प्रयास से सफाई संपन्न कराया गया है। वार्ड 21 कुरूद रहवासियों द्वारा बताया गया कि वार्ड पार्षद स्वयं कई बार खड़े होकर कुरूद मुक्तिधाम के आसपास सफाई करवाती दिखती है।

ADVERTISEMENT