• Uncategorized
  • आतंकवाद एवं हिंसा के विरोध में विद्युतकर्मियों ने ली शपथ….

आतंकवाद एवं हिंसा के विरोध में विद्युतकर्मियों ने ली शपथ….

आतंकवाद एवं हिंसा के विरोध में विद्युतकर्मियों ने ली शपथ….


दुर्ग – छत्तीसगढ़ स्टेट पाॅवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड, दुर्ग क्षेत्र के रायपुर नाका स्थित क्षेत्रीय मुख्यालय में दिनांक 21 मई को ‘‘आतंकवाद विरोधी दिवस’’ पर विद्युत विभाग के समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने आतंक एवं हिंसा का डटकर विरोध करने की शपथ ली। दिनांक 21 मई शनिवार को अवकाश होने के कारण शासन के निर्देशानुसार आज दिनांक 20 मई को शपथ ली गई। मुख्य अभियंता एम.जामुलकर सहित दुर्ग क्षेत्र के सभी कार्यालयों में अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा अहिंसा एवं सहनशीलता की परंपरा में दृढ़ विश्वास रखते हुए आतंकवाद एवं हिंसा का विरोध करने तथा मानव जाति के सभी वर्गों के बीच शांति, सद्भाव कायम करते हुए विघटनकारी शक्तियों से लड़ने की शपथ ली गई।
उल्लेखनीय है कि शासन के निर्देशानुसार कोविड-19 महामारी के संक्रमण के दृष्टिगत सुरक्षात्मक तरीके अपनाकर एवं पब्लिक गैदरिंग से बचते हुए सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा अपने-अपने कार्यालयों में शपथ ली गई । कार्यालय में अतिरिक्त मुख्य अभियंता एच.के.मेश्राम, अधीक्षण अभियंता एस.आर.बांधे एवं ए.के.गौराहा, कार्यपालन अभियंता एस.एस.बघेल, श्रीमती सनीली चैहान एवं श्रीमती ममता कश्यप सहित सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा ‘‘आतंकवाद विरोधी दिवस’’ पर शपथ ली गई।

ADVERTISEMENT