- Home
- Uncategorized
- आतंकवाद विरोधी दिवस के अवसर पर भिलाई निगम के अधिकारी,कर्मचारियों ने ली शपथ…
आतंकवाद विरोधी दिवस के अवसर पर भिलाई निगम के अधिकारी,कर्मचारियों ने ली शपथ…
आतंकवाद विरोधी दिवस के अवसर पर भिलाई निगम के अधिकारी,कर्मचारियों ने ली शपथ…
भिलाई नगर – आज नगर पालिक निगम भिलाई के सभागार में आतंकवाद विरोधी दिवस मनाया गया। निगम आयुक्त प्रकाश सर्वे ने आतंकवाद विरोधी दिवस मनाने के उद्देश्य को निगम के कर्मचारियों को अवगत कराया। उन्होंने कहा कि इसका प्रमुख उद्देश्य आम लोगों के कष्टों को सामने लाकर और यह दर्शा कर कि आतंकवाद किस तरह राष्ट्रीय हित के विरुद्ध है युवाओं को आतंक और हिंसा के रास्ते से दूर करना जरूरी है। आज निगम के कर्मचारियों ने इस बात की शपथ ली की हम भारतवासी अपने देश की अहिंसा एवं सहनशीलता की परंपरा में दृढ़ विश्वास रखते हैं तथा निष्ठापूर्वक शपथ लेते हैं कि हम सभी प्रकार के आतंकवाद और हिंसा का डटकर विरोध करेंगे। हम मानव जाति के सभी वर्गों के बीच शांति, समाजिक सद्भाव तथा सूझभुझ कायम करने और मानव जीवन मूल्यों को खतरा पहुंचाने वाली और विघटनकारी शक्तियों से लड़ने की भी शपथ ली गई। इस दौरान प्रमुख रुप से अपर आयुक्त अशोक द्विवेदी, जयकुमार जैन, विद्याधर देवांगन, नवीन साहू एवं स्टेनो पुरुषोत्तम साहू आदि मौजूद रहे।