• Uncategorized
  • श्रुति फाउंडेशन छत्तीसगढ़ संस्था द्वारा 7 दिवसीय निशुल्क समर कैम्प का आयोजन…

श्रुति फाउंडेशन छत्तीसगढ़ संस्था द्वारा 7 दिवसीय निशुल्क समर कैम्प का आयोजन…

श्रुति फाउंडेशन छत्तीसगढ़ संस्था द्वारा 7 दिवसीय निशुल्क समर कैम्प का आयोजन।

दुर्ग – श्रुति फाउंडेशन छत्तीसगढ़ संस्था की संस्थापिका नीतू श्रीवास्तव द्वारा जानकारी दी गई। कि दुर्ग के रॉयल सिटी ओनर्स एसोसिएशन
पोटिया कला बोरसी दुर्ग गणपति विहार के आगे, बोरसी से हमने अपने पहले समर कैम्प की शरुवात की है। जिसमे कूडो एसोसिएशन की कोच लीलीमा सोनी वह उनके टीम के बच्चो का विशेष योगदान संस्था को प्राप्त हो रहा है।संस्था के सदस्य शंकर सक्सेन ने भी इस कैम्प में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

रॉयल सिटी सोसायटी समिति के अध्यक्ष कृष्ण कुमार वर्मा सचिव भूपेंद्र शर्मा उपाध्यक्ष शिवराम साहू ,कोषाध्यक्ष देवेंद्र भार्गव,
सह सचिव शशिकांत नारडे
सभी ने अपना पूर्ण सहयोग और साथ श्रुति फाउंडेशन छत्तीसगढ़ संस्था को दिए।

सोसायटी के बच्चो ओर महिलाओ ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिए और समर कैम्प का आनंद उठाये।

इस प्रशिक्षण शिविर में बच्चों को निम्न प्रशिक्षण दिया गया। सेल्फ-डिफेन्स

सैडो फाइट. रिंग फाइट. ओपन एवं स्कूल गेम फाइट के बारे में की जानकारी दी गई।

नीतू श्रीवास्तव ने दुर्ग भिलाई के लोगो से ये अपील की है कि ज्यादा से ज्यादा लोग हमें मौका दे कि हम जगह जगह इस तरह के निशुल्क कैम्प का आयोजन कर बच्चो को आत्म रक्षा कैसे की जाए ,ओर योग करके स्वस्थ कैसे रहा जाए ये जानकारियां दे सके।खास कर बच्चियों को अपनी सुरक्षा कैसे की जाए ये सीखाना हमारा सब से महत्वपूर्ण काम है।

ADVERTISEMENT