• Uncategorized
  • SP ने जारी किया आदेश… दुर्गेश शर्मा सुपेला,राजेेेश साहू भिलाई नगर, मनीष शर्मा भिलाई 3, एसएन सिंह दुर्ग वही याकूब मेनन जामुल थाना प्रभारी बनाए गए….

SP ने जारी किया आदेश… दुर्गेश शर्मा सुपेला,राजेेेश साहू भिलाई नगर, मनीष शर्मा भिलाई 3, एसएन सिंह दुर्ग वही याकूब मेनन जामुल थाना प्रभारी बनाए गए….

दुर्ग जिला पुलिस में 20 निरीक्षकों की हुई पदस्थापना
पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव ने जारी किया आदेश…
दुर्गेश शर्मा सुपेला,राजेेेश साहू भिलाई नगर, मनीष शर्मा भिलाई 3, एसएन सिंह दुर्ग, वही याकूब मेनन जामुल थाना प्रभारी बनाए गए….


भिलाई – दुर्ग के विभिन्न थानों में नए प्रभारी के रूप में निरीक्षकों की तैनाती सुनिश्चित कर दी गई है। पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव ने आज इस संबंध में आदेश जारी कर 20 निरीक्षक स्तर के अधिकारियों को थाना व अन्य इकाईयों में पदस्थ किया है। निरीक्षक दुर्गेश शर्मा को सुपेला व मनीष शर्मा को पुरानी भिलाई थाने का प्रभारी बनाया गया है।
दुर्ग जिले में आज 20 पुलिस निरीक्षकों को नई जिम्मेदारी सौंपी गई है। पिछले दिनों यहां पदस्थ रहे 24 निरीक्षकों में से 22 को अन्य जिलों में तबादले के बाद रवानगी दे दी गई है। इसके साथ ही विभिन्न थानों सहित इकाईयों में नए प्रभारी निरीक्षकों को पदस्थ किए जाने की चर्चा थी। इस चर्चा को विराम देते हुए पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव ने आज दोपहर आदेश जारी किया है।
जारी आदेश के मुताबिक खुर्सीपार थाना प्रभारी दुर्गेश शर्मा को सुपेला, धमधा थाना प्रभारी त्रिनाथ त्रिपाठी को खुर्सीपार, थाना प्रभारी नंदिनी शिवनारायण सिंह को दुर्ग, जिला विशेष शाखा प्रभारी कृष्ण कुमार कुशवाहा को भिलाई भट्ठी, बोरी थाना प्रभारी संतोष मिश्रा को एसीसीयू का दायित्व सौंपा गया है। इसी तरह महिला थाना प्रभारी सी. तिर्की को नेवई थाना का प्रभार दिया गया है। 13 निरीक्षक पुलिस लाइन में पदस्थ थे। इनमें से मनीष शर्मा को पुरानी भिलाई, याकूब मेमन को जामुल, राजेश साहू को भिलाई नगर, कृष्ण कांत बाजपेई को मोहन नगर, प्रदीप शोरी को पुलगांव, विपिन रंगारी को धमधा, एम्ब्रोस कुजुर को बोरी, राजेश मिश्रा को नंदिनी, अंबिका प्रसाद धुर्वे को अण्डा एवं ममता शर्मा को महिला थाने का प्रभारी बनाया गया है। वहीं निरीक्षक श्रृद्धा पाठक को आईयूसीएडब्ल्यू, चंद्रकांत कोसरिया, कुंजबिहारी नाग व बोधीराम धिरही को यातायात जोन प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई है।

ADVERTISEMENT