- Home
- Uncategorized
- प्रभारी सचिव कार्तिकेया गोयल ने सी-मार्ट का किया अवलोकन…सी-मार्ट में सामान उपलब्धता एवं दर सूची लगाने के दिये निर्देश…
प्रभारी सचिव कार्तिकेया गोयल ने सी-मार्ट का किया अवलोकन…सी-मार्ट में सामान उपलब्धता एवं दर सूची लगाने के दिये निर्देश…
प्रभारी सचिव कार्तिकेया गोयल ने सी-मार्ट का किया अवलोकन
सी-मार्ट में सामान उपलब्धता एवं दर सूची लगाने के दिये निर्देश
नारायणपुर – जिला मुख्यालय नारायणपुर में स्व-सहायता समूह द्वारा निर्मित विभिन्न उत्पादों के विक्रय हेतु बनाये गये सी-मार्ट का अवलोकन जिले के प्रभारी सचिव कार्तिकेया गोयल ने किया। इस अवसर पर कलेक्टर ऋतुराज रघुवंशी भी उनके साथ थे। श्री गोयल ने अपने अवलोकन के दौरान महिला समूहों द्वारा तैयार की गयी सामग्री को करीब से देखा और इन सामग्रियों में टैग, उत्पादकता तिथि, अवसान तिथि आदि अंकित करने कहा। इसके अलावा सामग्री उत्पादन हेतु आवश्यक कच्ची सामग्री की आपूर्ति, पैकेजिंग सहित अन्य गतिविधियों की जानकारी ली। उल्लेखनीय है कि नारायणपुर में संचालित होने वाले सीमार्ट का संचालन ग्राम स्व-सहायता समूह द्वारा किया जायेगा। नारायणपुर के ग्रामीण क्षेत्र के विभिन्न उत्पाद जैसे तिखुर शेक, बांस से निर्मित विभिन्न कलाकृति कुर्सी-टेबल, डेकोरेशन समान, विभिन्न प्रकार के मसाले, फिनायल, पापड़, अचार, ब्लेक राईस, अलसी, काटा झाडू सहित विभिन्न देशी उत्पाद एवं समूह की महिलाओं द्वारा निर्मित सामग्री का विक्रय किया जा रहा है। इस अवसर पर एसडीएम जितेन्द्र कुर्रे, सहायक आयुक्त संजय चंदेल, सहायक संचालक रेशम आईके बागरी, नायब तहसीलदार मुकेश ठाकुर के अलावा अन्य अधिकारी उपस्थित थे।