- Home
- Uncategorized
- युवा आगे बढ़कर समाज हित के कार्य करने लगे तो समझ लेना समाज अपनी उन्नति समृद्धि का मार्ग प्राप्त कर लिया उत्कल भवन में श्री मधुसुदनदास जंयती व सम्मान समारोह मनाया…
युवा आगे बढ़कर समाज हित के कार्य करने लगे तो समझ लेना समाज अपनी उन्नति समृद्धि का मार्ग प्राप्त कर लिया उत्कल भवन में श्री मधुसुदनदास जंयती व सम्मान समारोह मनाया…
युवा आगे बढ़कर समाज हित के कार्य करने लगे तो समझ लेना समाज अपनी उन्नति समृद्धि का मार्ग प्राप्त कर लिया
उत्कल भवन में श्री मधुसुदनदास के जंयती व सम्मान समारोह मनाया…
भिलाईनगर.शिवाजी नगर खुर्सीपार स्थित उत्कल भवन में श्री मधुसुदनदास के जंयती व सम्मान समारोह मनाया गया.समारोह का मंदिर में पूजा अर्चना कर प्रारंभ किया गया.स्व.केदारनाथ महानंद के तैल चित्र पर माल्यापर्ण किया गया.प्रदेश के नवनियुक्तअखिल भारतीय उड़िया समाज के अध्यक्ष राजेन्द्र नाग को संयोजक दीनबंधु तांडी व संरक्षक रघूनाथ बाघ के द्वारा नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया.इसके बाद कार्यक्रम में राजेन्द्र नाग ने अपने उद्बोधन में कहा कि जब समाज के युवा आगे बढ़कर समाज हित के कार्य करने लगे और समाज में स्त्रियों का सम्मान होने लगे तब समझ लेना चाहिए कि समाज अपनी उन्नति और समृद्धि का मार्ग प्राप्त कर लिया है और निश्चित रुप से समाज सफलताओं की ऊँचाईयों को प्राप्त कर लेगा.नवनियुक्तअखिल भारतीय उड़िया समाज के अध्यक्ष राजेन्द्र नाग ने अपने उद्बोधन में कहा.साथ ही साथ महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्षा के पद पर श्रीमती सीता महानंद व दुर्ग शहर प्रभारी पार्वती पंडित,मरोदा प्रभारी जंयती महानंद को दिया गया.लकपति सोना को युवा संगठन के अध्यक्ष,प्रदीप को कार्यकारिणी अध्यक्ष,पिंटू जाल को सचिव के पद पर नियुक्त किया गया है.प्रदेश कार्यकारिणी अध्यक्ष सदाशिव सोना,प्रदेश उपाध्यक्ष अजीत सेनापति,हेमलाल नायक को रायपुर जिला अध्यक्ष,संतोष मलिक को दुर्ग जिला अध्यक्ष नियुक्त किया है.मुख्य रुप से इस आयोजन में अर्जुन कुम्हार,किशोर तांडी,खिरधर बाग,टेकराम सेठिया,शंकर निहाल,दिलीप तांडी,के उमाशंकर राव आदि उपस्थित थे.कार्यक्रम का संचालन दयानिधि विभार व धरम हरपल ने किया.आभार प्रदर्शन रतन तांडी ने किया.