• Uncategorized
  • स्वरूपानंद महाविद्यालय के विद्यार्थियों का ओमेगा फायनेंस में प्लेसमेंट….

स्वरूपानंद महाविद्यालय के विद्यार्थियों का ओमेगा फायनेंस में प्लेसमेंट….


स्वरूपानंद महाविद्यालय के विद्यार्थियों का ओमेगा फायनेंस में प्लेसमेंट….


भिलाई – स्वरूपानंद महाविद्यालय सरस्वती महाविद्यालय हुडको भिलाई और ओमेगा फायनेंस, भिलाई के संयुक्त तत्वावधान में कैम्पस प्लेसमेंट का आयोजन किया गया। जिसमें महाविद्यालय के विभिन्न संकायो के पैतीस विद्यार्थियो ने भाग लिया।
कैम्पस सेलेक्सन दो चरण में संपन्न हुआ सर्वप्रथम कम्पनी के टीम ने कम्पनी के कार्यकलापों की विस्तार से जानकारी दी उसके बाद पहले चरण में लिखित परीक्षा लिया गया जिसमें अठारह सफल विद्यार्थियों का चयन द्वितीय चरण हेतु किया गया।
द्वितीय चरण में समूह चर्चा व व्यक्तिगत साक्षात्कार रखा गया जिसमें से पांच विद्यार्थियों का चयन आकर्षक पैकेज में किया गया। कोमल बत्रा का चयन कस्टमर सपोर्ट एक्जीक्यूटीव तथा प्रवीण सिंह ठाकुर, प्रियंका चौहान, अवंतिका सिंह एवं फिजा फिरदौस का चयन बिजनेस डेवलपमेंट पद हेतु किया गया।
चयनित छात्र प्रवीण सिंह ठाकुर, एम.एस.सी. कम्प्यूटर साइंस ने बताया महाविद्यालय में समय-समय पर व्यक्तित्व विकास से संबंधित कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। इसका फायदा समूह चर्चा व व्यक्तिगत साक्षात्कार में हुआ बी.कॉम की कोमल बत्रा ने बताया पढ़ते-पढ़ते मुझे नौकरी मिल गयी है अब मेरा सारा तनाव दूर हो गया हैं ।
श्री गंगाजली शिक्षण समिति के अध्यक्ष आई पी मिश्रा एवं महाविद्यालय के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ दीपक शर्मा ने चयनित विद्यार्थियों को बधाई दी एवं उनके उज्जवल की कामपना की।
महाविद्यालय कि प्राचार्य डॉ. हंसा शुक्ला ने चयनित विद्यार्थियों को बधाई देते हुये उनके उज्जवल भविष्य की कामना की|
कैम्पस सेलेक्सन के लिये ओमेगा फाईनेस से श्री योगेन्द्र सिंह, डायरेक्टर एवं हेड अगस्तिन जे जॉन एचआर विभागाध्यक्ष एवं अंशिता ओझा एचआर संयोजक उपस्थित हुये।
प्लेसमेंट सेल प्रभारी सुनील सिंह ने कहा कि विद्यार्थियो के लिये भविश्य मे भी प्रतिष्ठित कंपनियो के प्लेसमेंट का आयोजन किया जायेगा। प्लेसमेंट को सफल बनाने में डॉ मंजू कनौजिया, शिक्षा विभाग का विशेष योगदान रहा।

ADVERTISEMENT