- Home
- Uncategorized
- नवगठित वाडबलिजा जातिय संघम भिलाई का आमसभा हुआ संपन्न…
नवगठित वाडबलिजा जातिय संघम भिलाई का आमसभा हुआ संपन्न…

नवगठित वाडबलिजा जातिय संघम भिलाई का आमसभा हुआ संपन्न…
भिलाई – नवगठित वाडाबलिजा जातिय संघम, भिलाई का प्रथम आम सभा स्वर्गीय संस्थापकों को भावभीनी श्रद्धांजलि देते हुए संघम के नवनिर्वाचित अध्यक्ष जी. हरि कृष्णा की अध्यक्षता में अंबेडकर पार्क सेक्टर -1, भिलाई में संपन्न हुआ।
बैठक के दौरान संघम के पदाधिकारियों एवं गणमान्य जनों के कर कमलों से मनोनीत कार्यकारिणी सदस्यों क्रमशः के. कृष्णमूर्ति, वंका राजा राव, व्ही. गणेश, एम. लोकेश, बी. राजकुमार, एम. कृष्णा, टी. लोकनाथ, के. श्रीनिवास राव, के. केशव राव, बी. देवदासू, डी. राजू एवं के राजू को प्रमाण पत्र दिया गया। आम सभा में सर्वसम्मति से सदस्यता अभियान चलाने की सहमति हुई
सभा में महिला शक्ति के रूप में उपस्थित अधिवक्ता श्रीमती एम कामक्क्षअम्मा ने अपने संबोधन में कहा कि हम वाडबलिजा जाति के लोग लगभग पांच दशकों से भिलाई मे निवासरत है और हमारी संख्या भी लगभग बीस हजार से पच्चीस हजार के बीच है लेकिन फिर भी हम लोगों ने अपनी मौजूदगी का एहसास नहीं कराया भिलाई को अब समय आ गया है हमें अपनी मौजूदगी एहसास कराने का और निसंकोच हमें कधें से कधां मिलाकर हमारे समाज को आगे बढाना है। भविष्य में चाहिए हमारे समाज से महापौर या विधायक पूर्व एल्डरमैन सुश्री डी नागमणि ने कहा कि समाज मुझे जो भी जिम्मेदारी दें उसे पूरी ईमानदारी के साथ निर्वाह करुंगी वरिष्ठ समाज सेवी के उमाशंकर राव ने कहा कि समाज का व्यक्ति किसी भी राजनैतिक दल में काम करता हो लेकिन समाज को प्राथमिकता दी जाए वरिष्ठ समाज सेवी जी माधव राव ने कहा कि अतिशीध्र हमें हमारे समाज के लिए भवन का निर्माण कराना होगा ताकि भविष्य में हमारे समाज को ना करना पडे दिक्कतों का सामना
साथ ही संघम के गणमान्य सदस्यगण सुश्री नागमणि, श्रीमती एम. कामाक्षम्मा, एल. कालिदास, एम.ईश्वर राव, व्ही. अप्पलस्वामी, बरी जोगाराव, एम. बाबूराव, के. उमाशंकर राव, जी. माधवराव, बी सिमाचलम, व्ही. व्यंकटेश्वर राव एवं एन. पापा राव, कोविरी राजू, कोविरी रामकृष्णा, बड़े जोगाराव, व्ही. सूर्यनारायण, पी. मुरहरी, जे. राजेश कुमार, सी. एच. हरिनारायण, के. तातैय्या, व्ही. आनंद राव, पी. वेंकटेश, बी. गोपाल राव, पी. पुरुषोत्तम, के. जोगाराव विशेष रुप से उपस्थित रहे।
behtarsamvad
ADVERTISEMENT






