• Uncategorized
  • बेमेतरा शहर के लिए लगभग 8 लाख 40 हजार रुपए की लागत से नई 11 के.व्ही.विद्युत फीडर चार्ज बेमेतरा शहर के लगभग दो हजार से ज्यादा उपभोक्ता होंगे लाभान्वित…

बेमेतरा शहर के लिए लगभग 8 लाख 40 हजार रुपए की लागत से नई 11 के.व्ही.विद्युत फीडर चार्ज बेमेतरा शहर के लगभग दो हजार से ज्यादा उपभोक्ता होंगे लाभान्वित…


दुर्ग – छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड दुर्ग क्षेत्र द्वारा उपभोक्ताओं को गर्मी के मौसम में निर्बाध विद्युत आपूर्ति प्रदान करने के लिए नित नये कार्य किए जा रहे हैं। विद्युत व्यवस्था सुदृढ़ करने की दिशा में एक नई कड़ी जोड़ते हुए लगभग 08 लाख 40 हजार रुपए की लागत से दुर्ग क्षेत्र के बेमेतरा संभाग के अंतर्गत 33/11 के.व्ही. सबस्टेशन कोबिया से लगभग 1.3 किलोमीटर नई 11 के.व्ही लाइन खींची गई जिससे पूर्व से स्थापित सुन्दर नगर फीडर पर लोड कम होगा और उपभोक्ताओं को बिना किसी व्यवधान के विद्युत आपूर्ति की जा सकेगी। उक्त 11 के.व्ही फीडर को मुख्य अभियंता श्री एम.जामुलकर की उपस्थिति में चार्ज कर लिया गया है।
मुख्य अभियंता श्री जामुलकर ने बताया कि 33/11 के.व्ही. विद्युत उपकेंद्र(सबस्टेशन) कोबिया से बेमेतरा शहर के लिए निकलने वाली 11 के.व्ही सुन्दर नगर फीडर पर लोड बहुत अधिक हो रहा था जिसे दो भाग में विभाजित कर नई 11 के.व्ही.सिंघौरी फीडर निकाला गया। जिससे शहर में विद्युत व्यवधान एवं लोड को कम किया जा सके। उन्होंने बताया कि उक्त फीडर के चार्ज होने से बेमेतरा शहर के जिला अस्पताल, सिंघौरी बस्ती, नगर पालिका कार्यालय, टेलीफोन एक्सचेंज कार्यालय, पीएचई ऑफिस, टाउन हॉल एवं स्टेडियम आदि क्षेत्र को बिना किसी व्यवधान के विद्युत आपूर्ति प्रदान की जा सकेगी। श्री जामुलकर ने बताया कि उक्त फीडर के चार्ज होने से बेमेतरा शहर के लगभग 2300 उपभोक्ताओं को निर्बाध विद्युत आपूर्ति प्रदान की जा सकेगी।
उक्त कार्य को लक्षित समय पर पूर्ण करने के लिए अतिरिक्त मुख्य अभियंत एच.के.मेश्राम, अधीक्षण अभियंता द्वय एस.आर.बांधे एवं ए.के.गौराहा ने कार्यपालन अभियंता पी.एम.शर्मा एवं उमेश कुमार ठाकुर, सहायक अभियंता जी.पी.बंजारे, गुलाब राम साहू एवं सी.एल.वर्मा सहित उनकी टीम को बधाई प्रेशित की।

ADVERTISEMENT