• Uncategorized
  • छ.ग. युवा कांग्रेस चुनाव का आगाज़ आज से ,नामांकन शुरू… साथ ही चलेगी सदस्यता विथ आई वाई सी एप भी लांच हुआ…

छ.ग. युवा कांग्रेस चुनाव का आगाज़ आज से ,नामांकन शुरू… साथ ही चलेगी सदस्यता विथ आई वाई सी एप भी लांच हुआ…

छ.ग. युवा कांग्रेस में चुनाव का आगाज़ आज से नामांकन शुरू साथ ही चलेगी सदस्यता विथ आई वाई सी एप भी लांच हुआ…

भिलाई – राहुल गांधी पुर्व कांग्रेस अध्यक्ष के मंशाअनुरूप कांग्रेसी विचारधारा, एकता सदभाव ,लोकतार्त्रिक तरीको भारतीय लोकतंत्र पे विश्वास रखने वालो युवाओं कांग्रेस पार्टी मे अधिक से अधिक युवाओं महिलाओं को कांग्रेस पार्टी से जुड़ने जोड़ने एवं नेता बनने का अवसर युवा कांग्रेस के माध्यम से आंतरिक लोकतांत्रिक तरीको चुनाव करवा कर 2010 से मौका देते आ रहे है जो आज भी चुनावी प्रक्रिया निरंतर चल रही है ।

इस विषय युवा कांग्रेस चुनाव प्रथम निर्वाचित दुर्ग लोकसभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष अय्यूब खान ने जानकारी दी कि छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस में 19 अप्रैल को राजीव भवन रायपुर युवा कांग्रेस में सदस्यता अभियान और चुनाव करवाने की विधिवत घोषणा चुनाव अधिकारी , छत्तीसगढ युवा कांग्रेस प्रभारी संतोष कोलकुंडा सह प्रभारी सुश्री एकता ठाकुर, प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष कोको पाढ़ी और कांग्रेस संगठन प्रभारी अमरजीत चावला सहित युवा कांग्रेस के वरिष्ठ पदाधिकारियों के उपस्थिति में की गई है साथ ही चुनाव के लिये प्रदेश रिटर्निग ऑफिसर और जिला रिटर्निग ऑफिसर की नियुक्ति भारतीय युवा कांग्रेस द्वारा कि जा चुकी है युवा कांग्रेस का सदस्यता अभियान और चुनाव कि रूपरेखा प्रदेश भर के यूवा कांग्रेस के नेताओं सहित सभी को बताया गया है किन किन लेवल में चुनाव होगा जिसमें विधानसभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष सहित विधानसभा कमेटी, ज़िला अध्यक्ष युवा कांग्रेस अध्यक्ष सहित जिला कमेटी और प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष सहित प्रदेश कमेटी ।

नामांकन प्रक्रिया 20 अप्रेल से शुरू होकर 28 अप्रैल तक चलेगी साथ ही इन्ही नामानित नामो पे दावा आपत्ति और स्क्यूटिनी भी चलती रहेगी अंतिम चुनावी प्रत्याशी की नामो की घोषणा 5 मई 2022 को होगी ।

अय्यूब खान बताया कि 12 मई से 12 जून तक सदस्यता और वोटिंग उसके बाद चुनाव परिणाम ।
प्रदेशव्यापी छत्तीसगढ में वृहद युवाओं सदस्यता अभियान चलाया जायेगा जिसकी उम्र की भी सीमा भी घोषित की गई 18 वर्ष से होकर 35 वर्ष तक निर्धारित की गई इस उम्र के बीच का युवा सदस्य बन सकता वोट डाल सकता है और युवा कांग्रेस चुनाव लड़ सकते है ये सारे प्रक्रिया डिजिटल और ऑनलाइन के माध्यम से ही होगा जिसमें सदस्यता लेना वालो को अपना फोटो , वोटर आईडी और खुद का बनाया हु़वा 8 सेकंड का विडियो युवा कांग्रेस के एप में डाऊनलोड करना होगा कुछ घंटों के ओ टी पी के माध्यम से कन्फर्मेशन होगा बाद युवा कांग्रेस के चुनाव अधिकारी पी आर ओ,डी आर ओ और डिजिटली टीम के इनकी सदस्यता को स्वीकार संदेश भेज कर यूवा कांग्रेस की सदस्यता को प्रदान कर सदस्य बनने चुनाव लडने और वोट देना का पात्र होंगे इस चुनाव के माध्यम से अधिक से अधिक युवाओं और महिलाओं को पार्टी से जुड़ने और जोड़ने के लिये लक्ष्य रख कर काम का करना होगा।

ADVERTISEMENT