• Uncategorized
  • दया सिंह ने सेक्टर 9 हनुमान मंदिर में टेका मत्था: शहरवासियों की सुख-समृद्धि व मनोकामना के लिए मांगा आशीर्वाद, 501 किलो लड्डू का भोग लगाकर भक्तों में किया वितरण…

दया सिंह ने सेक्टर 9 हनुमान मंदिर में टेका मत्था: शहरवासियों की सुख-समृद्धि व मनोकामना के लिए मांगा आशीर्वाद, 501 किलो लड्डू का भोग लगाकर भक्तों में किया वितरण…

भाजपा पार्षद दया ने सेक्टर 9 हनुमान मंदिर में टेका मत्था: शहरवासियों की सुख-समृद्धि व मनोकामना के लिए मांगा आशीर्वाद, 501 किलो लड्डू का भोग लगाकर भक्तों में किया वितरण

भिलाई। भाजपा पार्षद व बोलबम कल्याण व सेवा समिति के अध्यक्ष दया सिंह आज सुबह अपने समर्थकों के साथ हनुमान जन्मोत्सव पर सेक्टर 9 हनुमान मंदिर पहुंचे । वहां उन्होंने मत्था टेका और हनुमान जी को चोला चढ़ाकर लाल सिंदूर का लेप लगाया।
वे 501 किलो बूंदी के लड्डू का भोग लगाकर श्रद्धालुओं मेंो वितरित कराया। इस दौरान वे श्रीराम भक्त हनुमान जी के जयकारे लगाए। पूरा वातारण इस समय जय-’जय श्रीराम व वीर हनुमार के जयकारे से गूंज उठा। इस गूंज से मंदिर परिसर श्रीराम व हनुमानमय हो गया।
पार्षद दया ने सभी लोगों के कष्टों को दूर करने व सभी की इच्छाओं की पूर्ति करने भगवान श्रीराम भक्त से प्रार्थना की। साथ ही पधारे हुए सभी भक्तों के मन की मुरादें पूरी करने के लिए आशीर्वाद मांगा।
इस दौरान भाजपा पार्षद वीणा चंद्राकर, चंदेश्वरी बन्दे, सरिता बघेल, श्याम सुंदर राव, पिंकी साहू, लक्ष्मी दिवाकर, सरिता जैसवाल, विनोद चलेक लक्ष्मी साहू, रिकेश सेन, मुकेश अग्रवाल, गिरजा बंछोर, स्मिता दोडके, सकुंतला साहू, ईव्ररी नेताम, दया सिंह एवम बोल बम सीमित से प्रसांत कुमार, विजेंद्र मिस्रा, राकेश प्रसाद, विवेक कोसल, निर्मल सिंह,आनंद सिंह सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

ADVERTISEMENT