- Home
- Uncategorized
- हनुमान जन्मोत्सव पर सेक्टर-9 मंदिर में भव्य आयोजन : सैकड़ों श्रद्धालुओं के साथ दया सिंह करेंगे विशेष पूजा-अर्चना, 501 किलो का चढ़ाया जाएगा लड्डू…
हनुमान जन्मोत्सव पर सेक्टर-9 मंदिर में भव्य आयोजन : सैकड़ों श्रद्धालुओं के साथ दया सिंह करेंगे विशेष पूजा-अर्चना, 501 किलो का चढ़ाया जाएगा लड्डू…
कल हनुमान जन्मोत्सव पर सेक्टर-9 में भव्य आयोजन: सैकड़ों श्रद्धालुओं के साथ दया सिंह करेंगे विशेष पूजा-अर्चना, 501 किलो का चढ़ाया जाएगा लड्डू…
भिलाई। 16 अप्रैल को हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर सेक्टर-9 मंदिर में भव्य आयोजन होगा। बोल बम सेवा एवं कल्याण समिति के पदाधिकारी भी विशेष पूजा-अर्चना करने शामिल होंगे। वहीं हनुमानजी के जन्मोत्सव पर 501 किलो का लड्डू चढ़ाया जाएगा। जिसे प्रसाद स्वरूप श्रद्धालुओं को दिया जाएगा। बोल बम सेवा एवं कल्याण समिति के अध्यक्ष व भाजपा पार्षद दया सिंह ने बताया कि, आयोजन को लेकर तैयारी हो गई है। हर साल की तरह इस साल भी 16 अप्रैल को भव्य आयोजन किया जा रहा है। प्राचीन हनुमान मंदिर सेक्टर-9 की कृपा सदैव भिलाईवासियों पर रही है। संकट मोचन सबके दुख को हर लेते हैं। कल उनके जन्मोत्सव पर पूरा भिलाई झूमेगा।