• Uncategorized
  • प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से आज नई दिल्ली में राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके ने मुलाकात की…

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से आज नई दिल्ली में राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके ने मुलाकात की…

दिल्ली- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से आज नई दिल्ली में राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके ने मुलाकात की। इस अवसर पर उन्होंने माननीय प्रधानमंत्री से राज्य के विकास और यहां की जनजातियों के विकास एवं उनकी समस्याओं पर विशेष रूप से चर्चा की और छत्तीसगढ़ में उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी भी दी।
बस्तर और सरगुजा संभाग के लिए की विशेष आर्थिक पैकेज की मांग। पांचवी अनुसूची के अंतर्गत आने वाले नगरीय क्षेत्रों में मेसा कानून लागू करने का अनुरोध किया। साथ ही कहा कि मेसा कानून लागू होने से जनजातियों को उनके संवैधानिक अधिकार प्राप्त होंगे। इसके अलावा उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों के लिए पेसा कानून के संबंध में नियम बनाने के संबंध में चर्चा की।

ADVERTISEMENT