- Home
- Uncategorized
- अंतरक्षेत्रीय पॉवर कंपनी सुगम संगीत एवं स्वरचित काव्य प्रतियोगिता में दुर्ग रीजन के प्रतिभागियों का उम्दा प्रदर्शन…
अंतरक्षेत्रीय पॉवर कंपनी सुगम संगीत एवं स्वरचित काव्य प्रतियोगिता में दुर्ग रीजन के प्रतिभागियों का उम्दा प्रदर्शन…
अंतरक्षेत्रीय पॉवर कंपनी सुगम संगीत एवं स्वरचित काव्य प्रतियोगिता में दुर्ग रीजन के प्रतिभागियों का उम्दा प्रदर्शन…
दुर्ग – छत्तीसगढ़ स्टेट पावर कंपनीज अंतर्क्षेत्रीय सुगम-संगीत एवं स्वरचित काव्य प्रतियोगिता में दुर्ग रीजन की टीम के प्रतिभागियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रीजन को गौरान्वित किया है। प्रतियोगिता में श्रीमती माणिक वर्मा ने फिल्मी गायन में द्वितीय एवं वादन प्रतियोगिता में शिव प्रसाद मंडावी ने बांसुरी वादन कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया। अन्य प्रतिभागियों ने भी उम्दा प्रदर्शन कर तारीफे बटोरी। उनकी इस उपलब्धि पर मुख्य अभियंता एम. जामुलकर ने बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी के केन्द्रीय क्रीडा एवं कला परिशद के तत्वाधान में अंतर्क्षेत्रीय सुगम-संगीत एवं स्वरचित काव्य प्रतियोगिता प्रतियोगिता का आयोजन केन्द्रीय कार्यालय खेल क्षेत्र रायपुर में दिनांक 29 से 30 मार्च 2022 तक किया गया। इस स्पर्धा में फिल्मी गायन वर्ग में श्री देवाशीष महापात्रा, सुभाष प्रधान, श्रीमती माणिक वर्मा एवं श्रीमती रमणी राजेन्द्रन, गैर फिल्मी वर्ग में दिलीप पाठक, सुधाश प्रधान, श्रीमती जागृति साहू एवं कु.मोनिका शर्मा, काव्यपाठ वर्ग में सुधीर ताम्रकर, शिवेन्द्र केशव दुबे, कु.चंचल मिश्रा एवं कु.मोनिका शर्मा तथा वादन वर्ग में शिव प्रसाद मंडावी, मनीश चंद्रवंशी, दिलीप पाठक, देवाशीष महापात्रा एवं श्रीमती माणिक वर्मा ने भाग लिया।
दुर्ग रीजन के सभी प्रतिभागियों को अतिरिक्त मुख्य अभियंता एच.के.मेश्राम, अधीक्षण अभियंता एस.आर.बांधे, ए.के.गौराहा एवं तरूण कुमार ठाकुर, कार्यपालन अभियंता श्रीमती सनीली चौहान एवं श्रीमती ममता कश्यप, वरिष्ठ कल्याण अधिकारी डी.के.डुंभरे, प्रकाशन अधिकारी श्रीमती माया चन्द्राकर सहित दुर्ग क्षेत्र के समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने उत्साहवर्धन करते हुए बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की।