• Uncategorized
  • एक शाम श्रीराम-खाटू श्याम के नाम कार्यक्रम में झूमे भिलाई के लोग… भिलाई बुलाने के लिए कन्हैया मित्तल ने अतुल पर्वत का किया धन्यवाद…

एक शाम श्रीराम-खाटू श्याम के नाम कार्यक्रम में झूमे भिलाई के लोग… भिलाई बुलाने के लिए कन्हैया मित्तल ने अतुल पर्वत का किया धन्यवाद…

एक शाम श्रीराम-खाटू श्याम के नाम कार्यक्रम में झूमे भिलाई के लोग… भिलाई बुलाने के लिए कन्हैया मित्तल ने अतुल पर्वत का किया धन्यवाद…

भिलाई । भिलाई केन डु पवर्त फाउण्डेशन के 6वें स्थापना दिवस एवं हिन्दु नव वर्ष के उपलक्ष्य में 1 अप्रैल को एक शाम श्रीराम-खाटू श्याम के नाम कार्यक्रम का आयोजन सेक्टर 7 हाईस्कूल मैदान में शाम 7 बजे से किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह पहुंचे साथ ही पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के भाई योगेश अग्रवाल भी इस कार्यक्रम मैं अपनी उपस्थिति दी । शहर के कई जाने पहचाने चेहरों ने भी अपनी उपस्थिति भिलाई के सेक्टर 7 ग्राउंड पहुंच कर दी। कन्हैया मित्तल के द्वारा दी गई प्रस्तुति के दौरान हजारों की संख्या में उपस्थित लोगों ने जमकर भजन कार्यक्रम का आनंद उठाया व भजन के दौरान जमकर थिरकने लगे। गरिमा में संगीत के कार्यक्रम के दौरान लोगों का जोश देखते ही बना जैसे ही कन्हैया मित्तल मंच पर पहुंचे वो प्रस्तुति देना प्रारंभ की लोगों ने ताली बजाकर कन्हैया मित्तल का स्वागत किया वह उनके संगीत पर जमकर थिरके।  कन्हैया मित्तल के द्वारा प्रस्तुत कुछ भजनों में “काशी अब सजने लगा है मंदिर भी बनने लगा है ” जैसे भजनों पर झूम उठे लोग इस दौरान भजन गायक चंडीगढ निवासी कन्हैया मित्तल एवं प्रसिद्ध महिला भजन गायिका प्रियंका गुप्ता कोलकाता (दोनो हिन्दु भजन सम्राट) के भजन कार्यक्रम का आयेाजन किया गया है।
इस कार्यक्रम के आयोजक एवं भिलाई केन्डु पर्वत फाउण्डेशन के अध्यक्ष अतुल पर्वत कार्यक्रम में आए हुए सभी लोगों का धन्यवाद ज्ञापित किया….

ADVERTISEMENT