• Uncategorized
  • छावनी में पट्टा वितरण के लिए सर्वे का कार्य तेजी से, कलेक्टर ने किया निरीक्षण, पंद्रह दिनों के भीतर कार्य पूरा करने दिये निर्देश…

छावनी में पट्टा वितरण के लिए सर्वे का कार्य तेजी से, कलेक्टर ने किया निरीक्षण, पंद्रह दिनों के भीतर कार्य पूरा करने दिये निर्देश…

छावनी में पट्टा वितरण के लिए सर्वे का कार्य तेजी से, कलेक्टर ने किया निरीक्षण, पंद्रह दिनों के भीतर कार्य पूरा करने दिये निर्देश…


मुख्यमंत्री की घोषणा पर हो रहे क्रियान्वयन की मानिटरिंग करने पहुंचे छावनी पहुंचे कलेक्टर, सर्वे दल से मिले, नागरिकों से भी की चर्चा….


दुर्ग – लंबे समय से छावनी के क्षेत्र के लोगों की पट्टे की माँग रही थी। मुख्यमंत्री ने इस पर प्राथमिकता से निर्णय लेते हुए यहां के निवासियों को राजीव गांधी आश्रय योजना अंतर्गत पट्टा देने की घोशणा की थी। इसके बाद से ही इस पर क्रियान्वयन आरंभ हो गया है। मुख्यमंत्री की घोशणा होते ही छावनी एरिया की जमीन के लिए जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र को अनापत्ति के लिए कार्रवाई करने कहा गया। इसके बाद वर्श 1984 में जारी पट्टों के नवीनीकरण एवं 30 वर्शों से काबिज व्यक्तियों को राजीव गांधी आश्रय योजना के तहत नवीन पट्टा प्रदाय किये जाने सर्वे दल बनाये गये। सर्वे दल अभी सघन चिन्हांकन कर रहा है। आज कलेक्टर डा. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने क्षेत्र का निरीक्षण किया और यहां सर्वे दल के सदस्यों से बातचीत की। उन्होंने कहा कि एक पखवाड़े में सर्वे का काम पूरा कर लें ताकि हितग्राहियों को पट्टा देने की कार्रवाई आरंभ की जा सके। कलेक्टर ने इस दौरान सर्वे दलों के रजिस्टर आदि भी देखे। इस दौरान कलेक्टर ने छावनी क्षेत्र के लोगों से बातचीत भी की। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री श्री भूपेष बघेल ने उनके सपनों को पूरा कर दिया। अब उनके पास भूमि संबंधी अधिकार होंगे। इसका क्रय विक्रय हो सकेगा। बैंक में अब इन कागजातों के माध्यम से ऋण लेना संभव हो सकेगा। लोगों ने बताया कि जिस दिन मुख्यमंत्री ने पट्टा वितरण की घोशणा की, उस दिन पूरे छावनी में अपूर्व हर्श का माहौल रहा और लोगों ने त्योहार जैसी खुशी मनाई। अब जब दल हितग्राहियों का निरंतर चिन्हांकन कर रहा है तो ऐसा लग रहा है कि सपना पूर्ण होने के करीब है। कलेक्टर ने इस संबंध में नगर निगम आयुक्त श्री प्रकाश सर्वे को निर्देष दिये कि नियमित रूप से मानिटरिंग करें। युद्धस्तर पर सर्वे का काम हो और इसके बाद पट्टा वितरण की कार्रवाई आरंभ हो सके। उल्लेखनीय है कि हितग्राहियों के चिन्हांकन के लिए तीन दल बनाये गये हैं। प्रत्येक दल लगभग तीन से चार मोहल्लों में कार्य देख रहा है। प्रत्येक दल में दल प्रमुख के साथ छह सदस्य रखे गये हैं।

ADVERTISEMENT