• Uncategorized
  • दुर्ग पुलिस की आनलाईन सट्टे पर बड़ी कार्यवाही… लेजर बुक नामक आनलाईन आईडी बनाकर किया जा रहा था सट्टे का कारोबार…

दुर्ग पुलिस की आनलाईन सट्टे पर बड़ी कार्यवाही… लेजर बुक नामक आनलाईन आईडी बनाकर किया जा रहा था सट्टे का कारोबार…

भिलाई – दुर्ग पुलिस की आनलाईन सट्टे पर बड़ी कार्यवाही । लेजर बुक नामक आनलाईन आईडी बनाकर किया जा रहा था सट्टे का कारोबार । आरोपियों के लेन देन करने वाले खातों से 10 लाख रूपये को फ्रीज कराया गया । आनलाईन जुआ खिलाने वाले 03 आरोपी गिरफ्तार |आनलाईन क्रिकेट मैचो हार्स रेसिंग , ग्रे हाउण्ड रेसिंग , कव्डडी खेलो में आनलाईन लगाया जाता था लाखो रूपये का दांव । लगभग 25 लाख रूपये से अधिक का लेन – देन का हिसाब किताब करना पाया गया ।

आरोपियों के कब्जे से नगदी रकम 12500 रूपये 02 नग लेपटाप , 10 नग मोबाईल फोन , 15 नग विभिन्न बैंको 30 के पासबुक , 61 नग डेबिट एवं क्रेडिट कार्ड विभिन्न बैंको के 39 नग चेक बुक कुल कीमती 03 लाख रूपये जप्त ।

जप्त 61 नग डेबिट / क्रेडिट कार्डो के बैंको से जानकारी लेकर कार्यवाही की जा रहीं है ।

विभिन्न बैंक खातो का सीज की कार्यवाही किया जा रही है

इस तरह के आनलाईन सटूटे / जुआ पर दुर्ग पुलिस की कार्यवाही जारी रहेगी ।

            
  1. आलोक सिंह राजपूत पिता सुदर्शन सिंह राजपूत उम्र 32 साल साकिन पुष्पक नगर सतगुरू कार के पास दुर्ग
  2. खडग सिंह राजपूत पिता कमलेश सिंह राजपूत उम्र 29 साल साकिन सूर्या नगर टाटा लाईन केम्प 02 भिलाई थाना छावनी जिला दुर्ग
  3. रामप्रवेश साहू पिता देवानंद साहू उम्र 22 साल साकिन कान्ट्रेक्टर कालोनी शासकीय अस्पताल सुपेला के पीछे भिलाई थाना सुपेला जिला दुर्ग।

ADVERTISEMENT