- Home
- Uncategorized
- 14 लाख से ज्यादा रुपए की लागत से नई 11 के.व्ही.फीडर औंधी एवं पुरैना चार्ज… 2000 से अधिक उपभोक्ताओं को मिलेगी निर्बाध विद्युत आपूर्ति…
14 लाख से ज्यादा रुपए की लागत से नई 11 के.व्ही.फीडर औंधी एवं पुरैना चार्ज… 2000 से अधिक उपभोक्ताओं को मिलेगी निर्बाध विद्युत आपूर्ति…
लगभग 14 लाख से ज्यादा रुपए की लागत से नई 11 के.व्ही.फीडर औंधी एवं पुरैना चार्ज…
2000 से अधिक उपभोक्ताओं को मिलेगी निर्बाध विद्युत आपूर्ति…
दुर्ग – विद्युत कंपनी द्वारा उपभोक्ताओं को निर्बाध विद्युत आपूर्ति प्रदान करने के लिए नित नये कार्य किए जा रहे हैं। विद्युत व्यवस्था सुदृढ़ करने की दिषा में एक नई कड़ी जोड़ते हुए लगभग 14 लाख 70 हजार रुपए की लागत से 33/11 के.व्ही. सबस्टेशन सोमनी से गनियारी (औंधी बस्ती फीडर) तक 2.5 किलोमीटर नई 11 के.व्ही लाइन खींची गई तथा 11 के.व्ही पुरैना फीडर की लंबाई लगभग 700 मीटर एक्सटेंड किया गया। उक्त दोनों 11 के.व्ही फीडरों को मुख्य अभियंता श्री एम.जामुलकर की उपस्थिति में चार्ज कर लिया गया है।
मुख्य अभियंता श्री जामुलकर ने बताया कि सिरसा फीडर में लोड अधिक होने के कारण नई 11 के.व्ही. लाईन खीचकर औंधी बस्ती फीडर को अलग किया गया एवं पुरैना के 11 के.व्ही. फीडर को 700 मीटर आगे बढ़ाया गया जिससे उक्त दोनों फीडरों में लोड कम होगा एवं उपभोक्ताओं को लो वोल्टेज, बिजली बंद एवं अन्य विद्युत समस्याओं से राहत मिलेगी। उन्होंने बताया कि उक्त कार्य से सोमनी, पुरैना, मोरिद, सिरसाकला, ग्रामीण क्षेत्र औंधी, औरी बस्ती, भिलाई-चरोदा जोन के शहरी उपभोक्ता एवं जामगांव टी वितरण केंद्र के लगभग 1800 घरेलू एवं 280 पंप उपभोक्ता लाभान्वित होंगे।
इस कार्य को लक्षित समय पर पूर्ण करने के लिए अतिरिक्त मुख्य अभियंता श्री एच.के.मेश्राम, अधीक्षण अभियंता एस.आर.बांधे, ए.के.गौराहा एवं तरुण कुमार ठाकुर ने कार्यपालन अभियंता व्ही.के.डहरिया, सहायक अभियंता टी.एन.बिजू, प्रकाश वर्मा एवं पी.के.पलसोकर सहित उनकी टीम को बधाई प्रेषित की।