- Home
- Uncategorized
- कांग्रेस के पूर्व अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष शेख हुसैन तन्हा ने ज्वाइन किया आम आदमी पार्टी…
कांग्रेस के पूर्व अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष शेख हुसैन तन्हा ने ज्वाइन किया आम आदमी पार्टी…
कांग्रेस के पूर्व अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष शेख हुसैन तन्हा ने ज्वाइन किया आम आदमी पार्टी… आम आदमी पार्टी के नेता मेहरबान सिंह ने पहनाया गमछा…
भिलाई – आम आदमी पार्टी के मेहरबान सिंह व उनकी टीम द्वारा आज भिलाई स्थित सुपेला काफी हाउस में प्रेस वार्ता लिया, मेहरबान सिंह ने कहा कि देश में दिल्ली मॉडल पूरे देश की जनता को पसंद आ रहा है । जिसके तहत पढ़ाई ,लिखाई, दवाई,बिजली,पानी को सुविधा जनता को पसंद आ रही है, जिस प्रकार से आम आदमी पार्टी का परिवार बढ़ रहा है दिल्ली में सरकार बनाने के बाद देश में पंजाब की जनता ने आम आदमी पार्टी को प्रचंड बहुमत दिया। आप की आंधी में जनता ने बड़े बड़े दिग्गजों को हरा दिया । जनता को अब आम आदमी पार्टी पर विश्वास बढ़ रहा देश में प्रदेश जनता आम आदमी पार्टी को उम्मीद से देख रही है । उसी उम्मीद से अन्य राष्ट्रीय पार्टी के नेता आम आदमी पार्टी को ज्वाइन कर रहे है। इसी कड़ी में कांग्रेस के पूर्व अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष शेख हुसैन तन्हा ,उनके साथ शेख प्यारे,विनीता पॉल, मोहमद इनाम, सिद्धकी,वसीम सभी सदस्य कांग्रेस पार्टी को छोड़कर आप परिवार में शामिल हुए इसके अलावा भिलाई नगर विधान सभा से मेडिकल फील्ड से जुड़े शिवा शेटी ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ली प्रेसवार्ता में उपस्थित सदस्य मेहरबान सिंग,वदूद आलम,रवि राय इब्राहिम आदि।