• Uncategorized
  • सुपेला के संडे मार्केट में अवैध अतिक्रमण पर चला निगम का बुलडोजर ,सड़कों पर व्यापार करने वालों पर नगर निगम भिलाई की कार्रवाई… सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस बल तैनात…

सुपेला के संडे मार्केट में अवैध अतिक्रमण पर चला निगम का बुलडोजर ,सड़कों पर व्यापार करने वालों पर नगर निगम भिलाई की कार्रवाई… सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस बल तैनात…

सुपेला के संडे मार्केट में अवैध अतिक्रमण पर चला निगम का बुलडोजर ,सड़कों पर व्यापार करने वालों पर नगर निगम भिलाई की कार्रवाई…

भिलाई – सुपेला चौक से गदा चौक की ओर गुजरने वाली सड़क पर रविवार के दिन अवैध अतिक्रमण कर फेरीवाले बेतरतीब तरीके से सड़क पर ठेला लगाकर अपने व्यापार को रविवार को संचालित करने वालों के खिलाफ आज जिला पुलिस व नगर निगम की टीम सुबह से ही संडे मार्केट में मौजूद रही ताकि सड़क के बीच अपना व्यापार ना लगा सके।  इस दौरान नगर निगम में बुलडोजर सहित अन्य गाड़ियों की भी व्यवस्था कर रखी थी जिसे बेतरतीब तरीके से कारोबार कर रहे हैं लोगों पर कार्रवाई कर सके। बता दे आपको 1 दिन पूर्व ही नगर निगम भिलाई के कमिश्नर प्रकाश सर्वे ने खबरों के माध्यम से चेतावनी देकर कहा था अगर रविवार के दिन संडे मार्केट में सड़क को जाम कर व्यवसाय करने वालों के खिलाफ सख्त सख्त कार्रवाई की जाएगी । जिसका समर्थन चेंबर के लोगों ने भी किया। व्यापार करने वाले अपनी जगह पर अपना व्यापार सुचारू रूप से करें पर सड़क पर किसी भी प्रकार का व्यापार करने की छूट नहीं दी जाएगी । जिससे आने जाने वाले राहगीरों को किसी भी प्रकार की परेशानियों का सामना ना करना पड़े । छोटे से छोटे बड़े से बड़े वाहन भी उस तरफ से आसानी से गुजर सके। इसी कड़ी में आज नगर निगम भिलाई की टीम में प्रमुख रूप से कमिश्नर प्रकाश सर्वे सहित डिप्टी कमिश्नर श्री द्विवेदी, डिप्टी कमिश्नर सुनील अग्रहरि सहित बड़ी संख्या में नगर निगम के अधिकारी व कर्मचारी इस कार्यवाही के दौरान मौजूद रहे। वही पूरी प्रक्रिया में दुर्ग पुलिस ने भी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई सुबह से ही दुर्ग पुलिस के अधिकारी व जवान संडे मार्केट में मौजूद रहे सभी को हिदायत दी गई व्यापार अपनी जगह पर ही करें । कोई सड़क पर दुकान ना लगाएं। इस दौरान नगर निगम के तोड़ू दस्ता के द्वारा अवैध अतिक्रमण पर भी बुलडोजर चलाया गया। पुलिस के अधिकारियों में भिलाई नगर सीएसपी राकेश जोशी, छावनी सीएसपी के डी पटेल, डीएसपी गुरजीत सिंह, जामुल थाना प्रभारी गौरव पांडे, सुपेला थाना प्रभारी सुरेश ध्रुव सहित बड़ी संख्या में अधिकारी व कर्मचारी इस कार्रवाई में अभी डटे हैं।

ADVERTISEMENT