• Uncategorized
  • सफाई व्यवस्था से नाराज पार्षद पियुष मिश्रा ने घेरा निगम कार्यालय…कहा व्यवस्था नही सुधरी तो तगाड़ी में कचरा लेकर आऊंगा सामान्य सभा में…

सफाई व्यवस्था से नाराज पार्षद पियुष मिश्रा ने घेरा निगम कार्यालय…कहा व्यवस्था नही सुधरी तो तगाड़ी में कचरा लेकर आऊंगा सामान्य सभा में…

सफाई व्यवस्था से नाराज पार्षद पियुष मिश्रा ने घेरा निगम कार्यालय…कहा व्यवस्था नही सुधरी तो तगाड़ी में कचरा लेकर आऊंगा सामान्य सभा में…

भिलाई । वार्ड 38 के भाजपा पार्षद पियुष मिश्रा ने आज अपने अन्य पार्षद इश्वरीय नेताम वार्ड 58 सेक्टर 4, नोहर वर्मा वार्ड 25 एवं शकुंतला साहू वार्ड 53 एवं अन्य भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ निगम के मुख्य गेट पर निगम चुनाव होने के बाद साफ सफाई और विकास कार्य में किये जा रहे भेदभाव एवं कर्मचारियों को बेवजल काम से निकाले  जाने और ट्रांसफर करने के साथ ही धमकी दिये जाने का कार्य विधायक के इशारे पर एनएसयूआई के कार्यकर्ता कर रहे है, इस पर तुरंत रोक लगाने इस दौरान आयुक्त सर्वे को ज्ञापन सौंपा। वही पीयूष ने कहा जो लोग 20 सालों से अच्छा और मेहनत कर रहे है, उनको निकाला जा रहा है, और जो नशे में रहते हुए कार्य करते रहे है, उनको बख्शा जा रहा है,विधायक और महापौर  ये ना भूले कि जनता ने जनता की भलाई और विकास कार्योँ केलिए आपको चुना है, आने वाले समय में वह इसका मुंंहतोड जवाब देगी। सुपरवाईजरों से कहा जा रहा है कि भाजपा के वार्डोँ में काम नही होगा, विधायक निवास पर कर्मचारी लगाये जा रहे है, स्वास्थ्य अधिकारी से लेकर स्वच्छता निरीक्षक के हाथों में अब कुछ भी नही है। सफाई कर्मचारी भी अब उनकी नही सुनते है। पूरा सफाई का अमला प्राईवेट कार्य की तरह कार्य कर रहा है। सफाईकार्य में उपयोग लाये जा रहे रिक्शा व गाड्यिां अब जर्जर हो गई है, उसमें काम करना अब संभव नही है। सफाई एजेंसी के विरूद्ध सामान्य सभा में जो जांच का आदेश हुआ था, उसी एजेंसी से सफाई का काम कराया जा रहा है। पियुष ने आगे बताया कि व्यवस्था सुधारे नही तो भाजपा पार्षद उग्र आंदेालन के लिए बाध्य होंगे। उन्होंने निगम प्रबंधन को अल्टीमेटम दिया है कि 25 मार्च तक व्यवस्था नही सुधरी तो वे सामान्य सभा में शहर का कचरा तगाड़ी में लेकर सामान्य सभा में पहुंचंगे। उन्होंने निगम आयुक्त से आग्रह किया है कि आप सबका सुनते है और सभी पार्षदों व आमजनता की सुनते है लेकिन आपके निचले अधिकारी राजनैतिक  दबाव व डर भय कर काम कर रहे हैं, और सुपरवाईजरों को काम से निकाला जा रहा है। इसे सुधारे, और अधिकारियों को निर्देशित करें कि किसी के भी दबाव में काम न करें निर्दलीय,भाजपा,कांगेस या जिस किसी का भी वार्ड हो वहां पूरा कार्य एक समान पूरी ईमानदारी के साथ हो। जोन 3 में साफ कहा जाता है कि आपके यहां सफाई कर्मचारी नही दे सकते, जेसीबी मांगा जाता है तो जेसीबी भी नही दी जाती है जबकि कांग्रेसी पार्षदों के यहां तेजी से काम हो रहा है।

आयुक्त ने इस दौरान अपना वर्सन रखते हुए कहा है कि पियुष ने जो ज्ञापन दिया है उसकी समीक्षा करेंगे और जो नशे में कर्मचारी आते  है, उसकी जांच करूंगा। चूकि सफाई का कार्य प्राइवेट एजेंसी द्वारा कराई जा रही है और कर्मचारी भी प्लेसमेंट के माध्यम से कार्य कर रहे है। पार्षदों का व्हाटसएप ग्रुप निगम का बना हुआ है उसमें भी पार्षद अपनी शिकायत कर सकते है मैं उसको हमेशा चेक कर उसके हिसाब से भी समस्याओं का निराकरण करवाता हूं।

ADVERTISEMENT