• Uncategorized
  • लगभग 400 पंप उपभोक्ताओं को मिली सौगात, बेल्हारी से गातापार सबस्टेशन तक नई 11 के.व्ही. पंप फीडर चार्ज 93 लाख 32 हजार रुपए की लागत से पुरई से मचान्दुर तक 33 के.व्ही. लाइन चार्ज, लगभग 25 गांवों के उपभोक्ता होंगे लाभान्वित…

लगभग 400 पंप उपभोक्ताओं को मिली सौगात, बेल्हारी से गातापार सबस्टेशन तक नई 11 के.व्ही. पंप फीडर चार्ज 93 लाख 32 हजार रुपए की लागत से पुरई से मचान्दुर तक 33 के.व्ही. लाइन चार्ज, लगभग 25 गांवों के उपभोक्ता होंगे लाभान्वित…

लगभग 400 पंप उपभोक्ताओं को मिली सौगात, बेल्हारी से गातापार सबस्टेशन तक नई 11 के.व्ही. पंप फीडर चार्ज
93 लाख 32 हजार रुपए की लागत से पुरई से मचान्दुर तक 33 के.व्ही. लाइन चार्ज, लगभग 25 गांवों के उपभोक्ता होंगे लाभान्वित…


दुर्ग – विद्युत कंपनी द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत व्यवस्था सुदृढ़ करने की दिषा में एक नया आयाम जोड़ते हुए पाटन विधानसभा क्षेत्र के 33/11 के.व्ही. सबस्टेशन बेल्हारी से गातापार तक 5ण्7 किलोमीटर नई 11 के.व्ही. पंप लाइन खींचकर उसे दिनांक 08 मार्च 2022 को मुख्य अभियंता श्री एम. जामुलकर के करकमलों से ऊर्जीकृत कर लिया गया है। जिससे बेल्हारी सबस्टेशन के अंतर्गत आने वाले ग्राम धमना, नवांगांव, बटरेल, गातापार, किकिरमेटा, बेल्हारी आदि ग्रामों के लगभग 400 पंप उपभोक्ताओं को कृशि कार्यों हेतु सिंचाई के लिए निर्बाध बिजली के साथ लो वोल्टेज एवं ओवर लोडिंग की समस्याओं से राहत मिलेगी। यह कार्य 09 लाख 93 हजार की लागत से संपन्न किया गया है। पहले सप्लाई जामगांव से बटरेल पंप फीडर से मिलती थी जिससे लाइन लंबी होने के कारण ओवरलोडिंग की समस्या आ रही थी जिन्हें दूर करते हुए नई 11 के.व्ही.गातापार पंप फीडर के लिए लाईन खींची गई। अटल ज्योति योजना 11 के.व्ही. पंप फीडर गातापार के उर्जीकरण के दौरान कार्यपालन अभियंता श्री धर्मेन्द्र कुमार भारती, सहायक अभिंयता कु. मनीषा साहू एवं श्री भूपेश वर्मा, कनिष्ठ अभियंता श्री कमलेश कुमार साहू, श्री कमल देशमुख एवं श्री हेमंत देशमुख उपस्थित रहे।
मुख्य अभियंता श्री जामुलकर ने बताया कि इसी कड़ी में पुरई से मचान्दुर तक 13.2 किलोमीटर नई 33 के.व्ही. लाईन खींचकर उर्जीकृत किया गया है। जिससे पुरई से मचान्दुर डबल सप्लाई हो जाने से विद्युत व्यवस्था बेहतर हो गई है। यह कार्य 93 लाख 32 हजार रुपए की लागत से पूर्ण किया गया है। उन्होंने बताया कि इस कार्य के संपन्न होने से मचान्दुर सबस्टेशन के 16 ग्राम सिर्री, मचान्दुर, कोसा तिलोदा, तमोरा, परसाही टी, राहुद, मुण्डरा, बेलटुकरी, कातरो, मातरो, खोपली, कासीडीह, दौराभाठा, घुघसीडीह आदि एवं पुरई सबस्टेशन के अंतर्गत 09 ग्रामों करगाडीह, बोरीगारका, पुरई, उमरपोटी, आदर्ष नगर उतई आदि ग्रामों के उपभोक्ता लाभान्वित होंगे।
कार्यपालन अभियंता श्री धर्मेन्द्र कुमार भारती ने बताया कि पुरई से मचान्दुर विद्युत सप्लाई पुरानी 33 के.व्ही. लाईन से भी जारी रहेगी जिससे डबल लाइन से विद्युत सप्लाई मिलने से विद्युत व्यवस्था क्षेत्र में मजबूत हो जाएगी। नई लाइन ऊजीकृत होने से पुरई से मचान्दुर क्षेत्र के लगभग 25 ग्रामों के उपभोक्ताओं को निर्बाध विद्युत आपूर्ति का लाभ मिलेगा। श्री भारती ने बताया कि नई लाईन बनने से पुरानी 33 के.व्ही. लाइन का भार भी कम होगा जिससे अन्य क्षेत्रों के उपभोक्ताओं को भी फायदा मिलेगा। इस कार्य को लक्षित समय पर पूर्ण करने के लिए अतिरिक्त मुख्य अभियंता श्री एच.के.मेश्राम, अधीक्षण अभियंता द्वय श्री ए.के.गौराहा एवं श्री एस.आर.बांधे ने कार्यपालन अभियंता श्री धर्मेन्द्र कुमार भारती एवं उनकी टीम को बधाई प्रेशित की।
इसी तारतम्य में पाटन विधानसभा क्षेत्र में विद्युत विकास कार्यों की समीक्षा के लिए मुख्य अभियंता श्री एम.जामुलकर ने विभाग द्वारा किये जा रहे कार्यों को स्वयं फील्ड में जाकर देखा। उनके द्वारा बेल्हारी से रानीतरई एवं रानीतरई से केसरा उपकेंद्र को वैकल्पिक 33 के.व्ही. के निर्माण कार्य का अवलोकन किया गया एवं कार्यों को गुणवत्ता के साथ समय पर पूर्ण करने हेतु संबंधित ठेकेदारों को निर्देशित किया गया। साथ ही अमलेश्वर क्षेत्र में बन रहे 132/33 के.व्ही. उपकेंद्र के निर्माण कार्यों की प्रगति की जानकारी निर्माणाधीन स्थल पर जाकर ली। वर्तमान में स्वीकृत हो चुके दो नये 33/11 के.व्ही. उपकेंद्र ग्राम महुदा(झीट) एवं ग्राम घुघवा(क) में प्रस्तावित स्थल का निरीक्षण कर संबंधित प्रोजेक्ट के अधिकारियों को शीघ्र कार्य पूर्ण करने हेतु निर्देश दिए।

ADVERTISEMENT