• Uncategorized
  • ट्रांसपोर्टर ने किया प्राणघातक हमला….भिलाई-3 पुलिस ने दर्ज किया 307 का मामला….

ट्रांसपोर्टर ने किया प्राणघातक हमला….भिलाई-3 पुलिस ने दर्ज किया 307 का मामला….

ट्रांसपोर्टर ने किया प्राणघातक हमला….भिलाई – 3 पुलिस ने दर्ज किया 307 का मामला….

भिलाई – मारपीट के आरोप में ट्रांसपोर्टर के ऊपर भिलाई 3 पुलिस ने हत्या के प्रयास के तहत धारा 307,34 के तहत अपराध दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रही है । पुलिस ने बताया बीते 9 मार्च को पंकज सिंह ने खुर्सीपार जोन 1 निवासी डी सुदर्शन पर राड से हमला कर हाथ, पैर एवम सिर मे चोटे पहुंचाई ।  मारपीट के दौरान बीच-बचाव करने आये उसके साथी अकरम को भी चोटें आई हैं। अकरम अली ट्रांसपोर्ट नगर में सुपरवाईजर का काम करता है। उसी सिलसिले में पुरैना ट्रकों की देखरेख करने के लिये अपने दोस्त प्रार्थी डी सुदर्शन के साथ उसी की मोटर सायकल में गया था।  आरोपी ने कहा कि मेरे गाड़ी को कट मारके भाग रहे हो मुझे जानते नहीं मैं कौन हू? कहकर अपनी गाड़ी से लोहे की राड निकालकर हमला कर गंभीर चोट पहुंचाया ।

अकरम अली बीच बचाव करने गया, तो उसे भी पकज सिंह लोहे के राड से दाहिने पैर एव पीठ पर मारकर घायल कर दिया। दोनों ने भाग कर किसी तरह प्राण बचाया । पुलिस ने इस मामले में आरोपी के खिलाफ धारा 307 और 34 के तहत मामला दर्ज कर लिया।

इस पूरे मामले में  भिलाई -3 थाना प्रभारी विनय सिंह बघेल ने बताया आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़ लिया जाएगा।

ADVERTISEMENT