- Home
- Uncategorized
- विद्युत व्यवस्था बेहतर बनाने दुर्ग क्षेत्र में हुए विभिन्न कार्य 12 पॉवर ट्रांसफार्मरों की क्षमतावृद्धि एवं 15 अतिरिक्त लगाकर सबस्टेशनों की क्षमता बढाई गई….
विद्युत व्यवस्था बेहतर बनाने दुर्ग क्षेत्र में हुए विभिन्न कार्य 12 पॉवर ट्रांसफार्मरों की क्षमतावृद्धि एवं 15 अतिरिक्त लगाकर सबस्टेशनों की क्षमता बढाई गई….
विद्युत व्यवस्था बेहतर बनाने दुर्ग क्षेत्र में हुए विभिन्न कार्य
12 पॉवर ट्रांसफार्मरों की क्षमतावृद्धि एवं 15 अतिरिक्त लगाकर सबस्टेशनों की क्षमता बढाई गई….
4601 कृषि पंप लाइन विस्तार का कार्य पूर्ण एवं 2609 पंप उर्जीकृत
मोहगांव फीडर को छोटा कर, लो वोल्टेज समस्या का किया समाधान
कन्हारपुरी से बोरी नई 33 के.व्ही.लाइन ऊर्जीकृत
दुर्ग, छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड दुर्ग क्षेत्र उपभोक्ताओं एवं किसानों को गुणवत्तापूर्ण विद्युत आपूर्ति प्रदान करने के लिए कृत संकल्पित होकर कार्य कर रहा है। इसी तारतम्य में लगातार विद्युत प्रणालियों का उन्नयन किया जा रहा है। पॉवर ट्रांसफार्मरों की क्षमता वृ़िद्ध, अतिरिक्त नये पॉवर ट्रांसफार्मर, फीडरों को छोटा करना, नये फीडरों का निर्माण करना, नये पंप कनेक्शन, सबस्टेशन का रिनोवेशन, बस्ती एवं कृषि पंप फीडर का पृथककरण, कैपिसिटर बैंक चार्ज करना, वितरण ट्रांसफरों की क्षमतावृद्धि, नए पोल लगाना, झूलते तारों की उंचाई बढ़ाना एवं नई लाइनें खीचना जैसे अनेक कार्य शामिल हैं।
इसी तारतम्य मे 30 कि.मी. लंबी मोहगांव फीडर को दो भागों में बांटकर 70 ग्रामों की लो वोल्टेज समस्या का समाधान किया गया। दुर्ग क्षेत्र के अंतर्गत साजा 132 के.व्ही. पॉवर उपकेंद्र से निकलने वाली लंबी दूरी एवं अत्याधिक लोड वाले मोहगांव फीडर को बांटकर दो अलग-अलग फीडर बनाया गया है। जिससे क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति सुगम व सहज हो। लंबी दूरी की लाइन होने के कारण फाल्ट आने पर खोजने एवं सुधार करने में समय लगता था। इसके स्थायी निदान के लिए फीडर को दो भागों में विभक्त कर मोहगांव एवं देवरबीजा फीडर बनाया गया है। इसी प्रकार दूसरे 33 के.व्ही.देवरबीजा फीडर से 33/11 के.व्ही.उपकेंद्र देवरबीजा एवं खैरझीटी उपकेंद्र के अंतर्गत आने वाले समस्त ग्रामों में वोल्टेज की समस्या का समाधान कर लिया गया है। बिजली व्यवस्था बेहतर हो जाने से ग्रामीणजन हर्षित हैं।
दुर्ग क्षेत्र में मुख्यमंत्री विद्युत अधोसंरचना विकास योजना के अंतर्गत 12 एवं सामान्य विकास योजना के अंतर्गत 03 नये अतिरिक्त पॉवर ट्रांसफामर विद्युत सबस्टेशनों में लगाये गये एवं 12 पॉवर ट्रांसफार्मरों की क्षमता बढा़ई गई जिससे समुचित वोल्टेज पर उपभोक्ताओं को विद्युत आपूर्ति की जा रही है।
अवर्षा की स्थिति को देखते हुए किसानों को सिंचाई हेतु पर्याप्त बिजली प्रदान करने विद्युत विभाग कृत संकल्पित होकर कार्य कर रहा है। इसी कड़ी में दुर्ग क्षेत्र में कुल 79 कृषि पंप फीडर को बस्ती फीडर से पृथक कर किसानों के हित में सराहनीय कार्य किया गया है। दुर्ग जिले में कुल 22, बालोद में 16 एवं बेमेतरा जिले में 41 पंप फीडरों को बस्ती फीडर से पृथक किया गया, जिससें उपभोक्ताओं को घर के साथ-साथ खेतों में सिंचाई के लिए समुचित वोल्टेज पर विद्युत सप्लाई मिल रही है। 4601 कृषि पंप लाइन विस्तार का कार्य पूर्ण कर लिया गया है एवं 2609 कृषि पंपों को कनेक्शन दिया जा चुका है।
आईपीडीएस योजना के तहत भी दुर्ग क्षेत्र में विभिन्न कार्य हुए हैं। 86 वितरण ट्रांसफरों की क्षमता बढ़ाई गई है। 187 नये वितरण ट्रांसफार्मर लगाए गए। 2.8 किमी. 33 के.व्ही. नया लाइन खींचा गया। 15 सबस्टेशनों को रिनोवेट किया गया। 11 के.व्ही. 38.7 किमी. नया लाइन बिछाया गया। 22.2 किमी. 11 के.व्ही. तार बदला गया। झूलते तारों की उंचाई बढ़ाने के लिए 11 के.व्ही खंभों के मध्य में विभिन्न स्थानों पर 481 नये पोल लगाए गए। निम्न दाब खंभों के मध्य 1507 नये खंभे लगाकर झूलते तारों की उंचाई बढ़ाई गई। वोल्टेज एवं पॉवर फैक्टर में सुधार लाने 08 सबस्टेशनों में कैपेसिटर बैंक लगाया गया जिससे लाइन लॉस में भी कमी आएगी।
कार्यपालक निदेशक श्री संजय पटेल ने कहा कि उपभोक्ताओं को निर्बाध विद्युत सप्लाई प्रदान करना कंपनी की पहली प्राथमिकता है, जिसके लिए सभी अधिकारी एवं कर्मचारी समर्पित होकर कार्य कर रहे हैं। किसी भी क्षेत्र में विद्युत समस्या होने पर तत्काल संज्ञान में लेकर कार्य किया जा रहा है। इसी कड़ी में विद्युत कंपनी द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत व्यवस्था सुदृढ़ करने की दिशा में एक नया आयाम जोड़ते हुए कन्हारपुरी सबस्टेशन से बोरी सबस्टेशन तक नई 33 के.व्ही. लाइन खींचकर उसे दिनांक 23 सितंबर 2021 को ऊर्जीकृत कर लिया गया है। जिससे बोरी सबस्टेशन के अंतर्गत आने वाले लगभग 25 ग्रामों की लो वोल्टेज एवं अन्य विद्युत समस्याओं का निराकरण हो गया है। नई लाइन ऊर्जीकृत होने से बोरी क्षेत्र के लगभव आठ हजार उपभोक्ता एवं किसान निर्बाध विद्युत आपूर्ति से लाभान्वित हो रहे हैं। श्री पटेल ने बताया कि नई लाईन बनने से पुरानी 33 के.व्ही. लाइन का भार भी कम होगा जिससे अन्य क्षेत्रों के उपभोक्ताओं को भी फायदा मिल रहा है।