• sports
  • धोनी ने खराब क्षेत्ररक्षण को बताया हार के लिए जिम्मेदार

धोनी ने खराब क्षेत्ररक्षण को बताया हार के लिए जिम्मेदार

दुबई । चेन्नै सुपर किंग्स (सीएसके) के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी ने कहा है कि खराब क्षेत्ररक्षण के कारण टीम को लगातार हार का सामना करना पड़ रहा है। आईपीएल के इस सत्र में सीएसके को लगातार तीसरी बार हार मिली है। धोनी ने माना कि उनके खिलाड़ी बार-बार एक ही गलती दोहरा रहे हैं। उन्होंने कहा इस तरह से कैच गिराकर मैच नहीं जीते जा सकते। सीएसके ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ बेहद खराब क्षेत्ररक्षण किया और इस दौरान अभिषेक शर्मा के दो कैच गिरे।
धोनी ने कहा कि ,‘मैं कई गेंदों पर खुलकर नहीं खेल सका। शायद कुछ ज्यादा ही कोशिश कर रहा था। मुझे कोई परेशानी नहीं है लेकिन इस तरह की गर्मी में गला बार-बार सूखता ही है।’ उन्होंने कहा, ‘हमने लगातार तीन मैच शायद कभी नहीं हारे। हमें गलतियों को सुधारना होगा। बार-बार एक जैसी गलतियां नहीं कर सकते। कैप छूटे, नोबॉल डाली। हम कुल मिलाकर बेहतर खेल सकते थे। अगर यह नॉकआउट मैच होता तो कैच गिरना कितना भारी पड़ सकता था।’ वहीं आईपीएल में पहला अर्धशतक लगाने वाले प्रियम गर्ग ने कहा ,‘यह बड़ा मंच है जिसमें सीनियर खिलाड़ियों के साथ खेल रहे हैं। मैने ज्यादा सोचे बिना अपना स्वाभाविक खेल दिखाया। सबसे अच्छी बात यह है कि पहले मैच में नाकाम रहने के बावजूद टीम प्रबंधन ने मुझ पर भरोसा दिखाया ।’

ADVERTISEMENT