• sports
  • समद पहले ही ओवर में विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज बने

समद पहले ही ओवर में विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज बने

दुबई । जम्मू कश्मीर के युवा क्रिकेटर अब्दुल समद ने आईपीएल में एक नया रिकार्ड अपने नाम किया है। समद ने अच्छी बल्लेबाजी के बाद गेंदबाजी में भी शानदार प्रदर्शन किया। इस खिलाड़ी ने आईपीएल करियर के अपने पहले ही ओवर में विकेट ले लिया। इसी के साथ ही वह यह कारनामा करने वाले तीसरे गेंदबाज बन गये हैं। इससे पहले तेज गेंदबाजों भुवनेश्वर कुमार और खलील अहमद ने भी आईपीएल के अपने पहले ही ओवर में विकेट लिया था। समद ने फरवरी 2019 में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2018-19 में जम्मू-कश्मीर की ओर से डेब्यू किया था। इसके बाद सितंबर 2019 में जम्मू-कश्मीर के लिए लिस्ट ए मैच खेला। इसके अलावा 2019-20 विजय हजारे ट्रॉफी भी खेली। फिर दिसंबर 2019 को रणजी ट्रॉफी से प्रथम श्रेणी क्रिकेट में पदार्पण किया। उन्हें 2020 इंडियन प्रीमियर लीग की नीलामी में सनराइजर्स हैदराबाद ने खरीदा था। समद ने ही चेन्नई के खिलाफ आखिरी ओवर फेंका था।

ADVERTISEMENT