• social news
  • डॉक्टर मानसी गुलाटी के नेतृत्व में सावन महोत्सव का आयोजन किया गया। सभी महिलाएं हरी साड़ी और हरी चूड़ियां पहन कर कार्यक्रम में शिरकत की…

डॉक्टर मानसी गुलाटी के नेतृत्व में सावन महोत्सव का आयोजन किया गया। सभी महिलाएं हरी साड़ी और हरी चूड़ियां पहन कर कार्यक्रम में शिरकत की…

दुर्ग। श्री रमेश चंद्र फाउंडेशन द्वारा सरस्वती शिशु मंदिर के सभागार में डॉक्टर मानसी गुलाटी के नेतृत्व में सावन महोत्सव का आयोजन किया गया। सभी महिलाएं हरी साड़ी और हरी चूड़ियां पहन कर कार्यक्रम में शिरकत की। कार्यक्रम की शुरुआत गणेश एवं सरस्वती वंदना के साथ की गई। इसके बाद कार्यक्रम में शामिल महिलाओं ने एक से बढ़कर एक नृत्य प्रस्तुत कर समां बांध दिया। साथ ही सावन के गीतों की प्रस्तुति से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर महिलाओं के बीच म्यूजिकल डांस एवं डांस प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया।

डायरेक्टर डॉ मानसी गुलाटी ने कहा कि सावन में हरियाली और जीवन में खुशियों का संदेश देता है। साथ ही कहा कि सावन का महीना सुहागिन महिलाओं के लिए विशेष महत्व है। इस मौके पर श्रीमती रजनी रजक, श्रीमती रजनी बघेल , श्रीमती उषा बारले , श्रीमती तुलसी साहू, श्रीमती प्रतिमा चंद्राकर, डॉक्टर सविता ललित मोहन ,श्रीमती श्वेता बाकलीवाल, श्रीमती मंजू वोरा ,सीमा सुरक्षा बल की टीम , सुश्री संगीता मिश्रा ,सुश्री प्रतिभा तिवारी ,सुश्री विजयलक्ष्मी ,श्रीमती कोमल धनेश्वर, सुश्री पायल जैन तथा हर वर्ग की महिलाएं मौजूद थी इस कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं ने एक दूसरे से मिलकर अपने आप को सपोर्ट और मजबूत बनाने के लिए किया था इस मौके पर सरस्वती शिशु मंदिर की करीब 500 बालिकाएं अपने पालक के साथ मौजूद थे इसके अलावा श्रीमती रामकली यादव, श्रीमती चंद्रिका चंद्राकर, श्रीमती उषा टावरी ,श्रीमती दिव्या कलिहारी, श्रीमती बानी सोनी तथा ऊर्जा फिटनेस सेंटर की करीब 130 महिलाएं मौजूद थी इस कार्यक्रम पर विशेष नृत्य का एक आयोजन किया गया जिसका नेतृत्व रानी नंदनी भिलाई डांस क्लब द्वारा आयोजित किया गया l
इस पूरे कार्यक्रम के दौरान कुछ तकनीकी कारणों से इलेक्ट्रिसिटी की उपलब्धता नहीं थी इसके बावजूद महिलाओं ने पूरा अपने कार्यक्रम को पूरे सहयोग से संपूर्ण किया l
यह कार्यक्रम श्री रमेश चंद्र फाउंडेशन द्वारा हर साल मनाया जाता है तथा इसका उद्देश्य एक ही होता है कि महिलाएं एक-दूसरे से मिले अपने आप को मजबूत करें सपोर्ट करें और एक दूसरे के मनोबल को बढ़ाएं l

ADVERTISEMENT