- Home
- social news
- जीर्णोद्वार कृत श्री आदिनाथ जिन मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियां चरम पर…
जीर्णोद्वार कृत श्री आदिनाथ जिन मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियां चरम पर…
जीर्णोद्वार कृत श्री आदिनाथ जिन मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियां चरम पर
दुर्ग । शहर के हृदय स्थल गांधी चौक सदर बाजार में परमात्मा आदिनाथ जी का जीर्णोद्धारित जैन मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा 28 फरवरी को है। प्रतिष्ठा कमेटी के महामंत्री सीए पदम बरडिया ने बताया की आगामी 12 फरवरी से 19 फरवरी तक आठ दिन का महामहोत्सव आयोजित है, जिसमे संपूर्ण भारत वर्ष से अतिथियों के आने के समाचार मिल रहे है।
प्रतिष्ठा कराने मंदिर निर्माण के प्रेरणादाता प्रतिष्ठाचार्य खरतरगच्छाधिपति आचार्य श्रीजिन मणिप्रभसुरिश्वर जी म.सा., एवम खरतरगच्छाचार्य श्रीजिन पीयूषसागर सूरीश्वरजी, गणाधीश श्री विनय कुशल मुनीजी म.सा. आदि 70 ठाणा साधु साध्वियो सहित दुर्ग पधार रहे है। प. पू. खरतरगच्छाचार्य श्रीजिन पूर्णानंदसागरसूरीश्वर म.सा. के भी महोत्सव में पधारने की पूरी संभावना है।
मूर्तिपूजक संघ का दुर्ग में बहुत प्राचीन इतिहास है। पहले एक कमरे में मंदिर था, समय के साथ एवम संघ में वृद्धि होने पर सर्वप्रथम मंदिर सन 1959 से बनाया गया था। समय के साथ साथ संघ का विकास होते गया तो बड़े एवम शिखरबद मंदिर की आवश्यकता महसूस की जाने लगी।
समय समय पर गुरु भगवंतो ने भी नूतन मंदिर के निर्माण की प्रेरणा दी, और इसी प्रेरणा को वर्ष 2016 के चातुर्मास में बल मिला, उस समय वर्तमान आचार्य खरतरगच्छाधिपति श्री जिन मणिप्रभसूरीश्वर जी म.सा. ने प्रेरणा दी, तत्कालीन ट्रस्ट मंडल ने तुरंत निर्णय लेते हुए जीर्णोद्धार का कार्य प्रारंभ किया। दिसंबर 2017 को भूमिपूजन के साथ कार्य प्रारंभ हुआ और अब 18 फरवरी को भव्य प्रतिष्ठा jo+ साधु साध्वियों की पावन निश्रा में संपन्न होने जा रही है।
श्री जैन श्वेतांबर मूर्तिपूजक संघ दुर्ग के अध्यक्ष महेंद्र दुग्गड, मंत्री प्रकाश गोलछा, प्रतिष्ठा समिति के संयोजक नरेंद्र चोपड़ा बबला, संतोष लोढ़ा, कांतिलाल बोथरा प्रतिदिन प्रत्येक समिति से चर्चा करके कार्य सफलता पूर्वक संपन्न हो इस हेतु भरसक प्रयास कर रहे है।