• Nigam
  • social news
  • वैशाली नगर का गोल मार्केट भी उभरेगा आदर्श मार्केट के रूप में, निगम आयुक्त रोहित व्यास ने व्यापारियों के साथ मार्केट क्षेत्र का लिया जायजा, निगम व व्यापारी मिलकर बनाएंगे प्लान, सोमवार से चालू होगा अभियान

वैशाली नगर का गोल मार्केट भी उभरेगा आदर्श मार्केट के रूप में, निगम आयुक्त रोहित व्यास ने व्यापारियों के साथ मार्केट क्षेत्र का लिया जायजा, निगम व व्यापारी मिलकर बनाएंगे प्लान, सोमवार से चालू होगा अभियान

वैशाली नगर का गोल मार्केट भी उभरेगा आदर्श मार्केट के रूप में, निगम आयुक्त रोहित व्यास ने व्यापारियों के साथ मार्केट क्षेत्र का लिया जायजा, निगम व व्यापारी मिलकर बनाएंगे प्लान, सोमवार से चालू होगा अभियान

भिलाई नगर। नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र अंतर्गत आकाश गंगा मार्केट क्षेत्र के बाद अब वैशाली नगर का गोल मार्केट भी आदर्श मार्केट के रूप में उभरेगा। गोल मार्केट के मार्केट एसोसिएशन, चेंबर ऑफ कॉमर्स व व्यापारी संघ आदर्श मार्केट बनाने के लिए इसमें सहयोग करेंगे। मार्केट में दुकानों के सामने आकर्षक गमले रखे जाएंगे, आवारा पशुओं को पकड़ने का अभियान चलाया जाएगा, सफाई की व्यवस्था दुरुस्त की जाएगी, कचरे बाहर न फेंके इसके लिए अभियान चलाया जाएगा, बंद पड़े हुए स्ट्रीट लाइट को चालू किए जाएंगे, लाइट का संधारण कार्य भी किया जाएगा, अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जाएगी, कबाड़ को भी हटाया जाएगा, पार्किंग की व्यवस्था दुरुस्त की जाएगी इसके लिए मार्किंग भी होगी, संपत्ति विरूपण के तहत अवैध होर्डिंग एवं पोस्टर को हटाने का अभियान चलाया जाएगा, गाड़ियों को व्यवस्थित तरीके से पार्किंग में रखने व्यवस्था की जाएगी, सुरक्षात्मक दृष्टि से सीसीटीवी कैमरे की भी प्लानिंग है, शौचालय को भी दुरुस्त किया जाएगा। निगम और व्यापारी संघ मिलकर संयुक्त अभियान के तहत गोल मार्केट को आदर्श मार्केट के रूप में तब्दील करने का काम करेंगे। सोमवार से इसके लिए अभियान चलाया जाएगा। निरीक्षण के दौरान शौचालय के केयर टेकर के नदारद रहने तथा शिकायत मिलने पर केयरटेकर को हटाने की कार्रवाई करने के निर्देश निगम आयुक्त रोहित व्यास ने अधिकारियों को मौके पर दिए तथा शौचालय में स्वच्छता के पुख्ता इंतजाम करने कहा। उल्लेखनीय है कि महापौर नीरज पाल, कलेक्टर पुष्पेंद्र मीणा एवं निगमायुक्त रोहित व्यास के अभिनव पहल से मार्केट क्षेत्रों का चयन कर आदर्श मार्केट बनाने चेंबर ऑफ कॉमर्स एवं व्यापारी संघ आदि की मदद से इस पर कार्य किया जा रहा है। आकाशगंगा मार्केट से इस अभियान की शुरुआत हो चुकी है। निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त अशोक द्विवेदी, जोन आयुक्त येशा लहरे, स्थानीय वार्ड पार्षद स्मिता दोड़के तथा व्यापारी गण भी मौजूद रहे।

ADVERTISEMENT