- Home
- social news
- गुरु घासीदास जयंती के अवसर पर वार्ड 22 कुरूद के विभिन्न कार्यक्रमो में शामिल हुई शहर मंत्री रीता गेरा…
गुरु घासीदास जयंती के अवसर पर वार्ड 22 कुरूद के विभिन्न कार्यक्रमो में शामिल हुई शहर मंत्री रीता गेरा…

गुरु घासीदास जयंती के अवसर पर वार्ड 22 कुरूद के विभिन्न कार्यक्रमो में शामिल हुई शहर मंत्री रीता गेरा…
भिलाई। गुरु घासीदास जयंती के अवसर पर वार्ड क्रमांक 22 कुरूद में एमआईसी मेम्बर श्रीमती रीता सिंह गेरा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुई, जहा श्रीमती रीता गेरा ने दीप प्रज्वलित करके गुरु घासीदास बाबा जी की महाआरती की और उसके बाद पंथी नृत्य का कार्यक्रम हुआ जहाँ बड़ी संख्या में लोग हर्षोल्लास के साथ गुरु घासीदास जयंती को मनाया वही वार्ड के होनहार बालक बालिकाओं को पुरस्कार के साथ सम्मानित किया गया । वही इस अवसर पर वार्ड 22 पार्षद श्रीमती अनिता साहू , वार्ड 21 की पार्षद एवं एम.आई.सी मेम्बर श्रीमती नेहा साहू भी उपस्थित रही , वही कुरूद सतनामी समाज के अध्यक्ष सोनू सुनहले जी , अजय साहू , जागेश्वर देशलहरे , खेमलाल सोनवानी , भगतराम सुनहले , सतीश सुनहले , बिशुरु बंजारे , संजय सोनवानी और सभी वरिष्ठ महिलाए उपस्थित थी।
behtarsamvad
ADVERTISEMENT





