- Home
- social news
- भिलाई तेलुगु समाज के तत्वावधान मे “अमर शहीद पोट्टी श्रीरामुलु जी” के 70 वी पुण्य तिथि मनाया गया…
भिलाई तेलुगु समाज के तत्वावधान मे “अमर शहीद पोट्टी श्रीरामुलु जी” के 70 वी पुण्य तिथि मनाया गया…
भिलाई। केम्प-1,अमर शहीद पोट्टी श्रीरामुलु चौक पर प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी भिलाई तेलुगु समाज के तत्वावधान मे ” अमर शहीद पोट्टी श्रीरामुलु जी” के 70 वी पुण्य तिथि मनाया गया ।
सर्वप्रथम भिलाई तेलुगु समाज के अध्यक्ष बी.जोगा राव ने अमर शहीद पोट्टी श्रीरामुलु जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर द्वीप प्रज्जवलित किया तत्पश्चात समाज के प्रमुखों ने अमर शहीद की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित श्रद्धाजंलि दी एंव पी.मुरहरी व के.यरैन्ना द्वारा महामृत्युंजय मंत्र का जाप कर शांती समृद्ध की कामना किए।
अध्यक्ष बी. जोगा राव ने कहा कि अमर शहीद पोट्टी श्रीरामुलु ने आन्ध्र प्रदेश को अलग राज्य बनाने के लिए 58 दिन आमरण अनशन कर अपने प्राणो को न्यौछावर कर दिया तब आन्ध्र प्रदेश अलग राज्य बना
एवं ऐसे महान विभूति की प्रतिमा को आदरणीय श्री बी.डी.क़ुरैशी जी ने भिलाई नगर मे स्थापित कर तेलुगु समाज का गौरव बढाया जिसे हम समाज कि ओर से धन्यवाद देते हुए अमर शहीद पोट्टी श्रीरामुलु जी के बताये हुए मार्ग पर चलने का संकल्प लेते है.
समाज सेवी व वाडबलजी जातिय संघम भिलाई के उपमहासचिव श्री वी वायकुंठ राव ने अपने संबोधन मे कहा कि अमर शहीद पोटटी श्री रामलू जी भारत के स्वतंत्रता सेनानी थे उन्होंने नमक सत्याग्रह मे भाग लिया भारत छोडों आंदोलन मे शामिल हुए एवं गांधी जी के साथ जेल भी गए देशहित मे श्रीरामलू जी के त्याग और बलिदान को देखते हुए माहत्मा गांधी जी ने आजादी के समय अपने शब्दों मे कहा था भारत बहुत पहले स्वतंत्रता प्राप्त कर लेता अगर इनके जैसे कुछ और दिग्गज इस देश मे होते एवं आंध्रप्रदेश राज्य के निर्माण में भी अहम भूमिका निभाई पोटटी श्रीरामलू जी ने ऐसे महान यौद्धा की आज पुण्यतिथि पर हम उन्हें श्रद्धाजंलि अर्पित करते हैं
इस अवसर पर भिलाई तेलुगु समाज के प्रमुख बी. जोगा राव, पी.मुरहरी, वाई. भास्कर राव, के.पापा राव, वी वायकुंठ राव, गोपाल राव, के.हरीश, ए.लोकनाथ, जेजेश्वर राव, ईश्वर राव, के.यरैन्ना ,एम.कृष्ण आदि लोग उपस्थित थे.