• breaking
  • politics
  • पीएम मोदी 26 को करेंगे री-इन्वेस्ट 2020 का उद्घाटन

पीएम मोदी 26 को करेंगे री-इन्वेस्ट 2020 का उद्घाटन

नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 26 नवंबर 2020 को शाम 5:30 बजे तीसरे वैश्विक नवीकरणीय ऊर्जा निवेश बैठक और प्रदर्शनी (री-इन्वेस्ट 2020) का वर्चुअल माध्यम से उद्घाटन करेंगे। यह सम्मेलन नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय द्वारा आयोजित किया जाता है और 26 – 28 नवंबर 2020 तक आयोजित किया जाएगा।

. क्या है री-इन्वेस्ट
री-इन्वेस्ट 2020 के लिए विषय ‘सतत ऊर्जा परिवर्तन के लिए नवोन्मेष’ है। इसमें नवीकरणीय और भविष्य की ऊर्जा विकल्पों पर तीन दिवसीय सम्मेलन, और निर्माताओं, डेवलपर्स, निवेशकों और नवोन्मेषकों की एक प्रदर्शनी होगी। इसमें 75 से अधिक अंतरराष्ट्रीय मंत्रिस्तरीय प्रतिनिधिमंडल, 1000 से अधिक वैश्विक उद्योग जगत के नेताओं और 50,000 प्रतिनिधियों के भाग लेने की उम्मीद है। इसका उद्देश्य नवीकरणीय ऊर्जा के विकास और तैनाती को बढ़ाने और वैश्विक निवेश समुदाय को भारतीय ऊर्जा हिस्सेदारों के साथ जोड़ने के विश्वव्यापी प्रयास को तेज करना है। इसका उद्देश्य 2015 और 2018 में आयोजित पहले दो संस्करणों की सफलता पर निर्माण करना और नवीकरणीय ऊर्जा में निवेश को बढ़ावा देने के लिए एक अंतरराष्ट्रीय मंच प्रदान करना है।

ADVERTISEMENT