विधायक, महापौर ने वार्ड नागरिको के बीच किया वृक्षारोपण…
विधायक, महापौर ने वार्ड नागरिको के बीच किया वृक्षारोपण………….
दुर्ग – नगर निगम दुर्ग द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पौधा रोपण का कार्यक्रम रखा गया इसी के तहत दुर्ग नगर निगम के द्वारा के न्यू आदर्श नगर वार्ड 53 में भी पौधा रोपण नवनिर्माण गार्डन एव दुर्ग सीमा से लेकर मिनी माता चौक मुख्य मार्ग जी.रोड डिवाइडर में विभिन्न प्रकार के छायादार पौधे का रोपण किया जाएगा..इस अवसर पर दुर्ग शहर विधायक अरुण वोरा ,महापौर धीरज बाकलीवाल,आयुक्त इंद्रजीत बर्मन,सभापति राजेश यादव उद्यानिकी प्रभारी सत्यवती वर्मा,एमआईसी दीपक साहू, सदस्य मनदीप सिंह भाटिया,भोला महोविया,जयश्री जोशी, जमुना साहू,अनूप चंदानिया,वार्ड पार्षद अजय वर्मा,पूर्व महापौर आर एन वर्मा,विजेंद्र भारद्वाज, पूर्व पार्षद राजेश शर्मा,सह अभियंता जितेंद्र समैया,स्वस्थ्य अधिकारी दुर्गेश गुप्ता,संदीप श्रीवास्तव,अनूप वर्मा,विकास यादव,सहित निगम के अधिकारी कर्मचारी एव बड़ी संख्या में वार्ड के नागरिगन मौजूद रहे कार्यक्रम के माध्यम से पूरे सहर को हरा भरा व स्वच्छ रखने के सन्देश विधायक द्वारा दिए गये, साथ ही वृछो को लगाकर उन्हें सहेजने की दीधा में भी लोगो को प्रेरित किया गया नगर निगम द्वारा आयोजित इस वृक्षारोपण कार्यक्रम में अधिक से अधिक पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है।