भिलाई भाजपा का कार्यालय बनकर तैयार… पूजा पाठ के साथ उद्धघाटन की तैयारी…
दुर्ग शहर के बाद अब भिलाई में भी भारतीय जनता पार्टी अपने कार्यालय का उद्घाटन करने जा रही है। इस बात से जहां कार्यकर्ताओ में खुशी की लहर है वही कयास लगाए जा रहे है की विधानसभा चुनाव से ठीक पहले कार्यालय के उद्घाटन के साथ ही शहर में कांग्रेस का किला ढाहने की रणनीति भाजपा के नवनिर्मित कार्यालय से शुरू की जाएगी भिलाई के प्रियदर्शनी परिसर पूर्व में बनकर तैयार खड़वहाई इस कार्यालय का उद्घाटन आज विधि विधान से पूजा अर्चना के बाद किया जाना है इसे लेकर आज सुबह से ही भाजपा कार्यालय में जोरोशोरो से तैयारी जारी है।
कार्यक्रम में होंगे दिग्गज नेता शामिल
लंबे अरसे के बाद भाजपाइयों को अब भिलाई में अपना भाजपा कार्यालय मिलने जा रहा है। इसे लेकर भिलाई जिला अध्यक्ष बृजेश बृजपुरिया ने बताया कि पहले बैठक के लिए निजी होटलों का उपयोग किया जाता था लेकिन अब सभी बैठक व सम्मेलन इसी भवन से किया जाना है। आज उद्घाटन समारोह में पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, प्रदेश संगठन महामंत्री पवन सिंह, प्रदेश कोषाध्यक्ष नंदन जैन, दुर्ग संभाग प्रभारी भूपेंद्र सवन्नी, राज्यसभा सांसद सरोज पांडे, सांसद विजय बघेल, विधायक विद्यारतन भसीन, पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रेम प्रकाश पांडे, संगठन प्रभारी संदीप शर्मा, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राकेश पांडे, संगठन प्रभारी सुमन देशमुख शामिल होंगे साथी ही पूरी व्यवस्था में भिलाई महामंत्री योगेंद्र सिंह, महामंत्री प्रेमलता साहू, कोषाध्यक्ष संदीप अग्रवाल, पूर्व कोषाध्यक्ष अर्जुन सचदेव व अन्य कार्यकर्ता गण लगे हुए है।