मुख्यमंत्री से लुंड्रा विधानसभा के क्षेत्रवासियों ने की सौजन्य मुलाकात…

मुख्यमंत्री से लुंड्रा विधानसभा के क्षेत्रवासियों ने की सौजन्य मुलाकात
रायपुर । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से निवास कार्यालय में लुंड्रा विधायक डॉ. प्रीतम राम के नेतृत्व में आए लुंड्रा विधानसभा क्षेत्र के नागरिकों ने सौजन्य मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने लुंड्रा विधानसभा के नागरिकों से धान की उपज और खरीदी के संबंध में जानकारी ली। नागरिकों ने उन्हें बताया कि इस वर्ष धान की फसल अच्छी हुई है और समय पर धान खरीदी केंद्रों पर उन्होंने अपना धान विक्रय भी कर दिया है।
मुख्यमंत्री ने नागरिकों से शासकीय योजनाओं से मिल रहे लाभ के सम्बंध में पूछा। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार प्रदेशवासियों की ख़ुशहाली के लिए लगातार कार्य कर रही है, सभी लोग राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाएं। इस अवसर पर श्री शिवरतन, श्री नेहरू लाल, श्री चुम्मन राम पैंकरा, श्री राजेश कुमार सहित लुंड्रा विधानसभा क्षेत्र के अनेक नागरिकगण उपस्थित थे।
behtarsamvad
ADVERTISEMENT





