• politics
  • ठहाकों से गूंजा बोरी का भेंट मुलाकात…

ठहाकों से गूंजा बोरी का भेंट मुलाकात…

ठहाकों से गूंजा बोरी का भेंट मुलाकात…

दुर्ग। दुर्ग जिले के ग्राम पंचायत बोरी में मुख्यमंत्री भुपेश बघेल के भेंट मुलाकात कार्यक्रम का आयोजन किया गया, मुख्यमंत्री भुपेश जब अपनी चित परिचित मज़ाकिया शैली में लोगों को संबोधित करने लगे तो लोगों ने भी कका ज़िंदा है के नारे लगाना शुरू कर दिया, लोगों से चर्चा के दौरान कई बार भेंट मुलाकात स्थल ठहाकों से गूँजता रहा, कार्यक्रम की शुरुआत में ही बोरी ग्राम पंचायत के बुज़ुर्ग चंद्रिका वर्मा से हुई बातचीत के दौरान लगे ठहाकों ने माहौल में रंग डाल दिया, बता दें कि इस किसान के पास 100 एकड़ खेत है और इसकी 28 लाख के ऋण की माफी हुई थी,, फिर एक के बाद एक लोगों की मुख्यमंत्री से हुए 1 टू 1 ने शासन की योजनाओं के पिटारे से हो रहे फायदों पर लोग कभी हाथ उठा कर तो कभी ताली बजा कर अपनी खुशी ज़ाहिर करते रहे। मीडिया से चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि अब लोग गोबर बेच कर सोना खरीद रहे हैं अब इससे बड़ा परिवर्तन और कहाँ देखने को मिलेगा ।

ADVERTISEMENT