• politics
  • आज बोरी में भेंट मुलाकात के लिए मुख्यमंत्री आएंगे, 44 करोड़ रुपये के कार्यों की देंगे सौगात…

आज बोरी में भेंट मुलाकात के लिए मुख्यमंत्री आएंगे, 44 करोड़ रुपये के कार्यों की देंगे सौगात…

आज बोरी में भेंट मुलाकात के लिए मुख्यमंत्री आएंगे, 44 करोड़ रुपये के कार्यों की देंगे सौगात

दुर्ग । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के तहत, साजा विधानसभा क्षेत्र में बोरी में आयोजित कार्यक्रम में 44 करोड़ 70 लाख रुपये के लोकार्पण एवं भूमिपूजन के कार्य संपन्न करेंगे। इसमें कुल 11 विभागों से 29 कार्य हैं जिसकी भूमिपूजन की लागत 33 करोड़ है तथा लोकार्पण के 43 कार्य हैं जिनकी लागत 11 करोड़ रुपये है। इन कार्यों में छ.ग. राज्य कृषि विपणन बोर्ड (मंडी) कार्यालय के 5 कार्य है जिसमें भूमिपूजन की लागत 2 करोड़ 18 लाख रूपए हैं तथा लोकार्पण के 6 कार्य हैं जिनकी लागत 5 करोड़ 69 लाख रूपए हैं। इसी क्रम में लोक निर्माण विभाग के 3 कार्य हैं जिसमें भूमिपूजन के कार्यों की लागत 4 करोड़ 65 लाख रुपये है। जल संसाधन विभाग के 2 कार्य हैं जिसमें भूमिपूजन की लागत 7 करोड़ 34 लाख रू. हैं। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के 11 कार्य हैं जिसमें भूमिपूजन की लागत 12 करोड़ रुपये है। स्वास्थ्य विभाग, धमधा का एक कार्य हैं जिसमें भूमिपूजन के 50 लाख रुपये व लोकार्पण के 9 कार्य हैं जिनकी लागत 2 करोड़ 43 लाख रुपये है । प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में 2 कार्य हैं जिसमें भूमिपूजन की लागत 64 लाख रू. हैं। जनपद पंचायत धमधा में भूमिपूजन के 7 कार्य हैं जिसकी लागत 2 करोड़ 23 लाख रुपये व लोकार्पण के लिए 17 कार्य है जिनकी लागत 1 करोड़ 31 लाख रू. हैं। धमधा नगरपालिका में भूमिपूजन में 3 कार्य हैं जिसकी लागत 3 करोड़ 56 लाख रुपये व लोकार्पण के लिए 6 कार्य है जिसकी लागत 2 करोड़ 84 लाख रू. हैं। ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग में लोकार्पण का एक कार्य हैं जिनकी लागत 1 करोड़ 68 लाख रुपये है। मत्स्य विभाग के लोकार्पण के 2 कार्य है जिसकी लागत 16 लाख रुपये है। पशु धन विकास विभाग के लोकार्पण के 2 कार्य हैं जिनकी लागत 28 लाख रुपये है।

ADVERTISEMENT