• politics
  • विधायक देवेंद्र की पहल से खुर्सीपार और छावनी क्षेत्र की सड़कें होगी धूल मुक्त…4 करोड़ की लागत से सड़क का किया जाएगा डामरीकरण और पाथवे निर्माण…

विधायक देवेंद्र की पहल से खुर्सीपार और छावनी क्षेत्र की सड़कें होगी धूल मुक्त…4 करोड़ की लागत से सड़क का किया जाएगा डामरीकरण और पाथवे निर्माण…

विधायक देवेंद्र की पहल से खुर्सीपार और छावनी क्षेत्र की सड़कें होगी धूल मुक्त,

4 करोड़ की लागत से सड़क का किया जाएगा डामरीकरण और पाथवे निर्माण

डामरीकरण और पाथवे निर्माण
छावनी चौक से हथखोज पुलिया तक सड़क का किया जाएगा डामरीकरण

खुर्सीपार में एमपीआर रोड का 1 करोड़ की लागत से किया जाएगा डामरीकरण

धूल ना उड़े इसके लिए पाथवे का निर्माण कर, सड़क किनारे को रहेंगे साफ, हटाई जाएगी मिट्‌टी, पौधे भी लगाएंगे

भिलाई। शहर को धूल मुक्त बनाने की योजना बनाई गई है। इसके तरह शहर को धूल मुक्त बनाने की शुरूआत छावनी से की जाएगी। भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव ने इसकी पूरी प्लानिंग कर ली गई है। करीब 3 करोड़ की लागत से छावनी क्षेत्र की सड़क को पहले धूल मुक्त किया जाएगा। इसके बाद एमपी रोड खुर्सीपार की सड़क को भी धूल मुक्त बनाने के लिए डामरीकरण करने के साथ ही पाथवे निर्माण भी किया जाएगा। इसमें करीब 1 करोड़ रुपए खर्च होंगे।
गौरतलब है कि भिलाई नगर विधायक लगातार लोगों से मिलते है। लोगों का हालचाल जानने और समस्याओं को समझ कर दूर करने के लिए लगातार मुलाकात करते रहते है। इसी कड़ी में भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव ने पहल की और दोनों सड़कों को बनाने का प्रयास किया। छावनी इंडस्ट्रीज एरिया है। यह शहर का सबसे धूल वाला एरिया है। यहां दिन भर हजारों ट्रक व मालवाहक चलते रहती है। इसलिए शहर को धूल मुक्त बनाने की शुरूआत इसी क्षेत्र की जा रही है। इसी के साथ ही खुर्सीपार क्षेत्र में भी एमपी रोड का डामरीकरण किया जाएगा। इसमें करीब 1 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। इसके लिए करीब 3 करोड़ की लागत से टेंडर किया गया है। 1 करोड़ 96 लाख की लागत से छावनी चौक से हथखोज पुल तक मेन रोड का जीर्णोंधार किया जाएगा। इस पूरे रोड को डामरीकरण करेंगे। इसके बाद रोड के दोनों ओर धूप को साफ करके पाथवे का निर्माण करेंगे। हैवी कान्ट्रेक्ट वाला पाथवे का निर्माण किया जाएगा। ताकि यहां जब गाड़ियां चले तो धूल ना उड़े। आसपास पौधे भी लगाए जाएंगे और रोड व पाथवे के आसपास से मिट्‌टी को हटाकर पूरी तरह से साफ किया जाएगा। इसके लिए करीब 1 करोड़ रुपए खर्च होंगे। इसके लिए टेंडर प्रक्रिया किया जा रही है। जल्द ही यह प्रक्रिया पूरी कर काम शुरू किया जाएगा। छावनी इंडस्ट्रीड एरिया है। सड़क खराब हो गई है और रोड किनारे मिट्‌टी है। कभी पाथवे नहीं बनाया गया है। दिन भर यहां हैवी वाहन चलती है, जिससे धूल उड़ते रहता है। इसे रोकने के लिए निगम एक बेहतर पहल कर रही है। भिलाईनगर विधायक ने शहर को धूल मुक्त बनाने के लिए पहल की थी।

ADVERTISEMENT