• politics
  • भेंट-मुलाकात, विधानसभा खल्लारी, ग्राम मरारकसीबहरा…..

भेंट-मुलाकात, विधानसभा खल्लारी, ग्राम मरारकसीबहरा…..

भेंट-मुलाकात, विधानसभा खल्लारी, ग्राम मरारकसीबहरा…..

रायपुर। भेंट मुलाकात को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि हमारी सरकार बनेगी तो किसानों का ऋण माफ करेंगे, वादा सरकार बनते ही पूरा किया।

उन्होंने कहा कि राजीव गांधी किसान न्याय योजना की चौथी किस्त 31 मार्च के पहले मिल जाएगी।

मुख्यमंत्री ने वहां उपस्थित सभी किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि किसका- किसका कर्ज माफ हुआ है ? इस पर एक स्वर में सहमति जताते हुए किसानों ने हां में जवाब दिया।

ADVERTISEMENT