एमआईसी मेंबर रीता सिंह गेरा ने अपनी टीम के साथ बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया नववर्ष…
एमआईसी मेंबर रीता सिंह गेरा ने अपनी टीम के साथ बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया नववर्ष…
भिलाई। एमआईसी मेंबर रीता सिंह गेरा अपनी महिला सशक्तिकरण टीम के साथ नए साल की सभी टीम मेंबर को बधाई देते हुए महिलाओं के साथ नए साल को मनाया व मंदिर में पूजा अर्चना कर महिलाओं को मिठाई खिलाते हुए नए साल की बधाई व शुभकामनाएं दी। साथ ही महिलाओं अपनी टीम के साथ आने वाले समय में 21जनवरी व 22 जनवरी को जस गीत कार्यक्रम की रूपरेखा के तैयारियों की भव्यता रूप में करना है। वही महिला सशक्तिकरण टीम हर्ष के साथ इस नया साल का आयोजन किया गया तथा अपनी टीम को और मजबूती से काम करने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की योजनाओं के लिए समस्त महिलाओं को श्रीमती गेरा ने समझाया।