रिसाली नगर निगम ने पूरे किए 3 साल….हुआ भव्य आयोजन…

रिसाली नगर निगम ने पूरे किए 3 साल….हुआ भव्य आयोजन…
भिलाई रिसाली। तीन साल बेमिशाल कार्यक्रम का आयोजन आज रिसाली नगर निगम के पास आयोजित किया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया शामिल हुए, वही कार्यक्रम में गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने की,,, इस दौरान दिव्यांग बच्चो में ट्राइसिकल और स्कूली छात्रों को साइकिल का वितरण किया गया,, साथ ही स्थापना दिवस के अवसर पर विभिन्न छत्तीसगढ़ी व्यंजनों के स्टॉल भी लगाए गए जिनका अवलोकन मंत्री जी ने किया, और रिसाली निगम क्षेत्र के लिए 5 करोड़ की सौगात दी।
behtarsamvad
ADVERTISEMENT





