• Nigam
  • प्रशासन तुंहर द्वार अभियान : तिलक स्कूल में आयोजित शिविर में दुर्ग निगम के 5 वार्डो की मौके पर ही कुछ आवेदनों का किया गया निराकरण…

प्रशासन तुंहर द्वार अभियान : तिलक स्कूल में आयोजित शिविर में दुर्ग निगम के 5 वार्डो की मौके पर ही कुछ आवेदनों का किया गया निराकरण…

प्रशासन तुंहर द्वार अभियान : तिलक स्कूल में आयोजित शिविर में दुर्ग निगम के 5 वार्डो की मौके पर ही कुछ आवेदनों का किया गया निराकरण

आयुक्त आईएएस लक्ष्मण तिवारी ने शिविर के दौरान लगातार मुनादी कराने के अधिकारियों को दिये निर्देश…

-16 दिसम्बर दिन शुक्रवार को तुलाराम स्कूल आर्य नगर में वार्ड 10,11, 12 एवं 13 के लिए होगा शिविर का आयोजन…

दुर्ग । प्रशासन तुंहर द्वार अभियान अंतर्गत शिविर में आज गुरुवार को शासकीय तिलक स्कूल, बैगापारा, दुर्ग वार्ड 05, 06, 07, 08 एवं 09 में शिविर का आयोजन किया गया।वार्डो के हितग्राहियो से मिले कुछ आवेदनों का निराकरण मौके पर ही कर दिया गया।शिविर में आयुक्त आईएएस लक्ष्मण तिवारी शिविर का निरीक्षण कर जायजा लिया,इस दौरान वार्ड पार्षद व खेलकुद एवं शिक्षा विभाग प्रभारी मनदीप सिंह भाटिया,पार्षद विजेन्द्र भारद्वाज,उपायुक्त मोहेंद्र साहू,कार्यपालन अभियंता एसडी शर्मा,स्वास्थ्य अधिकारी जावेद अली,उपअभियंता विनोद मांझी,सहायक राजस्व अधिकारी दुर्गेश गुप्ता सहित अधिकारी,कर्मचारी मौजूद थे।आयुक्त आईएएस लक्ष्मण तिवारी ने प्रशासन तुंहर द्वार शिविर के दौरान अधिकारियों निर्देश दिए शिविरो का निरन्तर मुनादी करवाये।कल दिनाँक-16 दिसम्बर दिन शुक्रवार को तुलाराम स्कूल, आर्य नगर, दुर्ग वार्ड 10,11, 12 एवं 13 में समय प्रातः 10 बजे से दोपहर 1,30 बजे तक रखा गया है| इसके अलावा 19 दिसम्बर को शासकीय स्कूल सिकोला भाठा के लिए वार्ड14,15,16,17 एवं 18 में शिविर का आयोजन होगा।
21 दिसम्बर को मुख्यमंत्री वार्ड कार्यालय, आदित्य नगर, दुर्ग वार्ड 19,20,21 एवं 22 में शिविर होगा।
23 दिसम्बर को सिंधी धर्मशाला, स्टेशन रोड़ वार्ड 23, 24, 25, 26 में शिविर लगाया जाएगा। हितग्राही शिविर में पेयजल, आवास योजना, राशनकार्ड, सफाई सम्बंधित समस्या, अवैध निर्माण की शिकायत, सड़क बत्ती से सम्बंधित शिकायत अवैध निर्माण की शिकायत, सड़क बत्ती से सम्बंधित शिकायत या मांग, गुमास्ता लायसेंस, जन्म-मृत्यु, विवाह पंजीयन भी आवेदन कर सकते है।

ADVERTISEMENT