• breaking
  • education
  • महाविद्यालय में बाॅटनी विभाग द्वारा पौधों पर ई-पोस्टर प्रतियोगिता आयोजन………’

महाविद्यालय में बाॅटनी विभाग द्वारा पौधों पर ई-पोस्टर प्रतियोगिता आयोजन………’

”स्वामी श्री स्वरुपानंद सरस्वती महाविद्यालय में बाॅटनी विभाग द्वारा औशधी महत्व वाले पौधों पर ई-पोस्टर प्रतियोगिता’’

भिलाई – कोरोना संक्रमण से बचने के लिये रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने की बात कही जा रही है इसी परिपे्रक्ष्य में स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय, हुडको भिलाई मे बाॅटनी विभा द्वारा ‘‘सहजता से उपलब्ध औशधिय महत्व वाले पौधों का प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में उपयोग’’ विशय पर अन्र्तमहाविद्यालयीन ई-पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

डाॅ. निहारिका देवांगन विभागाध्यक्ष वनस्पति षास्त्र ने बताया पोस्टर प्रतियोगिता के माध्यम से विद्यार्थियों को जागरूक करना कि हमारें आसपास अजवाईन, नीम, लेमनग्रास, तुलसी, अदरक, लहसुन, गिलोय, पुदीना, हल्दी, आदि अनेक औशधी पौधे है जिनके नियमित सेवन से हम अपने रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ा सकते है जो कोरोना से लड़ने में सहायक हो सकता हैं। उन्होंने बताया कि ई-पोस्टर प्रतियोगिता में विभिन्न महाविद्यालयों से 28 विद्यार्थियों ने भाग लिया।

समसमायिक विशय पर पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित करने के लिये डाॅ. दीपक षर्मा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं प्राचार्य, डाॅ. हंसा षुक्ला ने वनस्पति षास्त्र विभाग को बधाई देते हुये कहा कि इस तरह के आयोजन से विद्यार्थियों के ज्ञान एवं रचनात्मक क्षमता में वृद्धि होती है।

पोस्टर प्रतियोगिता के निर्णायक डाॅ. पी.सी. पंडा, सेवानिवृत्त प्राध्यापक बाॅटनी विभाग षासकीय विष्वनाथ तामस्कर स्नातकोत्तर स्वषासी महाविद्यालय, दुर्ग एवं डाॅ. प्रतीक्षा पांडे विभागाध्यक्ष बाॅटनी विभाग महिला महाविद्यालय, भिलाई थे। निर्णायकों ने कहा कि पोस्टर से विद्यार्थियों की रचनात्मक क्षमता एवं औशधी पौधों के बारे में उनकी जानकारी स्पश्ट परिलक्षित हो रही थी विद्यार्थियों ने औशधी पौधों के विविध प्रयोगों से अपनी कल्पना के रंग से पोस्टर में परिवर्तित किया जो उल्लेखनिय है।

विजयी प्रतिभागियों के नाम इस प्रकार है….
प्रथम स्थान – मसी फर्नाडीष, बी.एस.सी. तृतीय वर्श, भिलाई महिला महाविद्यालय, भिलाई
द्वितीय स्थान – अनुराग सिंह, बी.एस.सी. तृतीय वर्श, षा.ई. वी.पी. जी. महाविद्यालय कोरबा
तृतीय स्थान – षिवानी सिंह, बी.एस.सी. तृतीय वर्श, षा. मिनी माता महाविद्यालय कोरबा
चतुर्थ स्थान – वाय योषी, एम.एस.सी. द्वितीय सेमेस्टर माइक्रोबाॅयोलाॅजी, षा. व्ही.वाय.टी. स्वषासी

ADVERTISEMENT