• education
  • शंकराचार्य महाविद्यालय में”Cybernetics in fitness: With Special reference to Covid-19 Pandemic”विषय पर अंर्तराष्ट्रीय वेबीनार का आयोजन…

शंकराचार्य महाविद्यालय में”Cybernetics in fitness: With Special reference to Covid-19 Pandemic”विषय पर अंर्तराष्ट्रीय वेबीनार का आयोजन…

भिलाई – श्री शंकराचार्य महाविद्यालय में
“Cybernetics in fitness: With Special reference to Covid-19 Pandemic”   विषय पर अंर्तराष्ट्रीय वेबीनार का आयोजन…

श्री शंकराचार्य महाविद्यालय जुनवानी भिलाई के कम्प्यूटर एवं खेल विभाग के संयुक्त तत्वाधान् में एवं International federation of physical education fitness and sports science association and Indian federation of computer science in sports के सहयोग से “Cybernetics in fitness: With Special reference to Covide-19 Pandemic”  के सहयोग से विषय पर अंर्तराष्ट्रीय वेबीनार का आयोजन 9 जून 2020 को दोपहर 1ः30 बजे (भारतीय समयानुसार) से किया जा रहा है।

अंर्तराष्ट्रीय वेबीनार के मुख्य वक्ता डाॅ0 लीम बून हुई (यूनिवर्सिटी आफ मलाया, मलेशिया), डाॅ0 काॅउबाॅब अजीम (युनिकिग फाहद यूनिवर्सिटी, साउदी अरेबिया), डाॅ0 सी.डी.अगासे (पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर छ.ग. भारत), प्रो. राजेश कुमार (अध्यक्ष, आई एफ पी ई एफ एस एस ए), डाॅ0 सी. वीरेन्दर (निदेशक यू एण्ड मी., हैदराबाद भारत), प्रो. एल. बी. लक्ष्मीकांत राठोड (सेकेट्ररी जनरल, आई एफ पी ई एफ एस एस ए) है।

वेबीनार के मुख्य संरक्षक श्री आई. पी. मिश्रा (चेयरमेन, श्री गंगाजली शिक्षण समिति, भिलाई), श्रीमती जया मिश्रा (अध्यक्ष, श्री गंगाजली शिक्षण समिति, भिलाई), संरक्षक डाॅं. रक्षा सिंह (प्राचार्य, श्री शंकराचार्य महाविद्यालय जुनवानी, भिलाई), है।
वेबीनार के आयोजन सचिव डाॅं. जे. दुर्गा प्रसाद राव (अति. निदेशक, श्री शंकराचार्य महाविद्यालय जुनवानी, भिलाई) एवं डाॅं. वीरेन्द्र कुमार सिंह (क्रीडाधिकारी, श्री शंकराचार्य महाविद्यालय जुनवानी, भिलाई) है।
अंर्तराष्ट्रीय वेबीनार का पंजीयन प्रारंभ है. Registration link: https://forms.gle/iPUQ8CQopcMK1oWJ8 इच्छुक प्रतिभागी दिये दिये गये लिंक से पंजीयन करें। कार्यक्रम के प्रारंभ होने के पूर्व आई. डी एवं पासवर्ड पंजीकृत मेल में भेजा जायेगा।

ADVERTISEMENT