• breaking
  • crime
  • सब्जीमंडी की एक आलू प्याज की दुकान में लगी आग, सामान जलकर हुआ खाक !

सब्जीमंडी की एक आलू प्याज की दुकान में लगी आग, सामान जलकर हुआ खाक !

भिलाई – छावनी थाना अंतर्गत पावर हाउस स्थित सुभाष चंद्र बोस सब्जीमंडी की एक आलू प्याज की दुकान में बीती रात भीषण आगजनी हुई । आधीरात को लगी आग के कारण दुकान में रखा सारा सामान जलकर खाख हो गया । आलू प्याज की बारियों के साथ ही दुकान का सारा सामान आगजनी की भेंट चढ़ गया।

मिली जानकारी के अनुसार घटना बुधवार रात की है। बाजार बंद होने के बाद यह घटना हुई। आग लगने का कारण अभी स्पष्ट हो पाया हैं. बताया जा रहा है शार्ट सर्किट के कारण आग लगी है। बहरहाल आगजनी से दुकान में हुए नुकसान का अंदेशा लगाया जा रहा है। पुरे मामले में पुलिस जाँच में जुटी हुई हैं…

ADVERTISEMENT