• crime
  • स्टे होम , स्टे हेल्दी, स्टे सेफ के तहत पुलिस ने किया जागरूक..

स्टे होम , स्टे हेल्दी, स्टे सेफ के तहत पुलिस ने किया जागरूक..

बेहतर संवाद 

दुर्ग – पुलिस द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रम स्टे होम, स्टे हेल्दी, स्टे फिट के तहत आज स्मृति नगर चौकी प्रभारी द्वारा भिलाई के चौहान टाउन स्थित रहवासियों को सरकार द्वारा दिए जा रहे गाइडलाइन को बताया. व कहा कि सरकार द्वारा जो ढील दी जा रही है. बहुत आवश्यक हो तो ही घरों से बाहर निकले.घरों रहकर ही सुरक्षित रहा जा सकता है. जिस प्रकार से लॉकडाउन के दौरान मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है.बाहर निकलने के दौरान मास्क, लगातार हाथों को धोते रहना, सोशल डिस्टेंस, फिजिकल डिस्टेंस का भी ध्यान रखना होगा जिससे हम अपने आप को सुरक्षित रख सकते हैं. साथ ही अपने आसपास के लोगों को जागरूक कर सुरक्षित रखने में आगे बढ़ सकते हैं. दुर्ग पुलिस द्वारा चलाए जा रहे स्टे होम, स्टे हेल्दी, स्टे फिट कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में चौहान टाउन के वासियों ने अपने बालकनी से ही स्मृति नगर चौकी प्रभारी की बातों को ध्यान से सुना. इस दौरान बिल्डर अजय चौहान गणमान्य नागरिक व अन्य लोग मौजूद रहे.

ADVERTISEMENT