करंट लगने से बच्चे की मौत!
बिग ब्रेकिंग – जानकारी के अनुसार भिलाई के खुर्सीपार थाना अंतर्गत वॉर्ड 35 सड़क नंबर 33 के रहने वाले 9 वर्षीय बालक की मौत घर में रखे कूलर के करंट की चपेट में आने से हो गई, बताया जा रहा है की बालक अपने घर में खेल रहा था अचानक कूलर के पास गिरा पड़ा मिला परिवार वाले आनन-फानन में बच्चे को उठाकर नजदीकी अस्पताल ले गए जहां से बालक की स्थिति गंभीर होने पर सुपेला लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल जाने की बात की जैसे ही परिजन सुपेला अस्पताल पहुंचे डॉक्टरों ने चेक कर बालक की मृत्यु होने की बात परिजनों से कहा. परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है, बालक के शव को सुपेला अस्पताल स्थित मर्चुरी रखा गया है, वही खुर्सीपार पुलिस ने बताया घटना की जानकारी परिजनों द्वारा दी गई है…