अवैध शराब पर कार्रवाई…..
अवैध शराब पर कार्रवाई
दुर्ग – अवैध शराब धारण, विक्रय एवं परिवहन की सूचना पर आरोपी राकेश कुमार बंछोर ग्राम बोरिद (रानीतराई) के विरूद्ध आबकारी अधिनियम की 34(2), 59(क) के तहत प्रकरण पंजीबद्व किया गया है। आरोपी से गत दिवस 44 नग देशी मदिरा, मसाला जप्त किया गया है। जिले में अवैध शराब के विरूद्ध अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही हैं।
behtarsamvad
ADVERTISEMENT





