• crime
  • कुम्हारी थाना अंतर्गत ज्वेलर्स दुकान में हुई चोरी के मामले में पुलिस ने तीन को पकड़ा…

कुम्हारी थाना अंतर्गत ज्वेलर्स दुकान में हुई चोरी के मामले में पुलिस ने तीन को पकड़ा…

भिलाई। दुर्ग जिले के कुम्हारी थाना अंतर्गत तीन दिन पहले रात कुम्हारी क्षेत्र के बाजार चौक स्थित धनीराम ज्वेलर्स के यंहा से चोरी करने वाले आरोपियों को कुम्हारी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि इन चोरों ने शटर का सेंटर लॉक तोड़कर शॉप से करीब ढाई किलो चांदी के जेवरात चोरी कर लिए थे। पुलिस ने जब आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो इन चोरों की तस्वीर सामने आई। जिसके बाद इनकी तलाश की गई। फिलहाल इन तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है और उनसे लगभग 1 किलो चांदी के जेवरात जप्त भी किये है।

ADVERTISEMENT